बरेली, । इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेलवे पुलिस फोर्स ने प्रेमी युगल को रेलवे स्टेशन पर अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ लिया। पूछताछ के बीच प्रेमिका आरपीएफ को चकमा देकर भाग निकली। आरपीएफ सिपाहियों ने बताया कि सुबह के समय स्टेशन पर रूटीन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान प्लेटफार्म पर प्रेमी जोड़ा अश्लील हरकत करते हुए पकड़े गए। उन्होंने बताया प्रेमी का शांतिभंग में चालान किया गया है।अमृतसर से सहरसा जाने वाली 12204 गरीबरथ एक्सप्रेस के जी-11 कोच की बर्थ संख्या 40 में महिला यात्री की हालत अचानक बिगड़ गई। यात्री हेमलता देवी जालंधर से खगरिया जाने के लिए ट्रेन में उनका आरक्षण था। हालत बिगड़ने की जानकारी सह यात्रियों ने ट्रेन में टीटीई को दी। जिसके बाद कंट्रोल रूम की सूचना पर ट्रेन के बरेली जंक्शन पहुंचते ही महिला का पहले से मौजूद डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। हालत ठीक होने पर महिला को जाने की अनुमति दी गई।--
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ