बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के कुर्थिया गांव के पास बारातियाें से भरी पिकअप पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 11 बाराती घायल हो गए.
जिनमें 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनको गोरखपुर मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है. पिकअप में 41 लोग सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि श्रावस्ती जिले के रहने वाले एक परिवार के लोग नेपाल में शादी के लिये गये थे और शादी के बाद सभी एक पिकअप मे सवार हो वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच पिकअप चालक को झपकी आ गई और वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा, और पिकअप सड़क से नीचे गड्ढे मे गिरते हुये एक पेड़ से टकरा गई. पिकअप पलटने की वजह से तीन लोगों ने दम तोड़ दिया जब कि 4 की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें गोरखपुर मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है.
घटना के बाद पिकअप का ड्राइवर और मालिक दोनों ही मौके से फरार हो गये, बहरहाल पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. घटना के बाद शादी के घर में मातम छा गया है.
» बरेली के कोटक महिंद्रा बैंक में सामने आया 1.32 करोड़ का फर्जीवाड़ा
» बहराइच में बेटे के प्रेम प्रसंग में बाप की हत्या
» अलीगढ़ में सेल्समैन को धमकाकर पेट्रोल पंप से 1.66 लाख लूटे
» फैजाबाद में मुन्ना बजरंगी गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार
» योगी सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, संभल मे एंबुलेंस के अभाव में गई सूरजपाल की जान
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ