मनबढों की पिटाई से घायल व्यक्ति अपनी पत्नी और मासूम बच्चों को लेकर न्याय के लिए पुलिस थाने पहुंचा तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करने की जगह उसे अस्पताल जाने की सलाह दी। अस्पताल जाने का कोई जुगाड़ नहीं हुआ तो मजबूर व्यक्ति ने ठेले पर लादकर अपनी पत्नी और मासूम बच्चों को अस्पताल लेकर चल दिया। इस बीच ठेले पर मरणासन्न हालत में उसकी पत्नी और बच्चों की वीडियो वायरल हो गई, इसके बाद पुलिसय हरकत में आई और मुकदमा दर्ज कर महिला को अस्पताल पहुंचाया। मामला यूपी के बस्ती जिले का है। मनबढ़ों के कहर से छटपटाता एक परिवार रविवार को फिर चर्चा का विषय बन गया। मारपीट के दौर एक महिला बुरी तरह घायल हो गई। पति घायल महिला को ठेले पर लादकर बच्चों के संग थाने लेकर पहुंचा। पुलिस ने उसे अस्पताल ले जाने की सलाह दी, तो फिर ठेला लेकर चल दिया। कुछ ही देर बाद पीड़ित परिवार की इस दुर्दशा का वीडियो वायरल होने लगा। तब जाकर पुलिस हरकत में आई और रास्ते में पहुंच पीड़िता को वाहन मुहैया कराया।बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के निवासी दिनेश कुमार की पड़ोसियों से किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। इस घटना में उनकी पत्नी नीलम देवी 30 घायल हो गई। दिनेश ने घायल पत्नी और अपने तीन मासूम बच्चों को ठेले से लेकर थाने पहुंचा। यहां पुलिस ने मामला सुनने के बाद महिला को इलाज के लिए सीएचसी ले जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। पति को कुछ सूझा नहीं तो फिर ठेले पर परिवार लेकर चल दिया। यह वीडियो कुछ ही देर में वायरल होने लगा। तब पुलिस संवेदनशील बनी। आनन- फानन में दुबौलिया पुलिस की गाड़ी रास्ते में पहुंच घायल महिला को अपनी गाड़ी में बिठाकर सीएचसी पहुंचाई। यहां महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया की मारपीट की घटना संज्ञान में आते ही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हमें जानकारी नहीं थी कि पीड़ित ठेले से आया था। पता चलते ही वाहन से महिला को इलाज के लिए भेजा गया है।
» बस्ती में भीषण सड़क हादसा, गोरखपुर के कपड़ा व्यवसायी सहित तीन की मौत
» बस्ती मे महंत ने साध्वी को बंधक बनाकर किया यौन शोषण
» दुष्कर्म के आरोप में महिला थाना प्रभारी निलंबित, मुकदमा दर्ज
» निकाली गई राष्ट्रीय पोषण माह रैली
» बस्ती जिला जेल में जहरीले सांपों का आतंक, एक की गई जान, दो अस्पताल में भर्ती
» बलरामपुर में अचानक गिरकर बाज की मौत, पूर्व में पाए गए थे मृत कौवे
» पीएम मोदी टीकाकरण अभियान को लेकर सोमवार को करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक
» प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बैंड के साथ दें शहीदों को सलामी - CM योगी
» पूछताछ में दीपू के इन्कार के बाद स्प्रिंगफील्ड रायफलों को बरामद करना पुलिस के लिए बना चुनौती
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ