बिजनौर, । चांदपुर क्षेत्र के गांव केलनपुर में शनिवार को उस समय दहशत फैल गई, जब चोरों ने गांव के चार मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपयों के जेवर और नकदी चोरी कर ली। चौंकाने वाली बात यह है कि रात्रि में जिस समय चोरी हुई, उस समय स्वजन घर में सो रहे थे। पुलिस ने वारदात की जांच शुरू कर दी है।कोतवाली क्षेत्र के गांव केलनपुर में मूला सिंह का मकान गांव के मध्य में स्थित है। रात्रि में स्वजन मकान में सोए हुए थे। किसी समय चोरों ने उनके मकान को निशाना बना दिया। चोर चुपके से मकान में दाखिल हुए उसके बाद अलमारी का ताला तोड़ते हुए गले का हार, दो सोने की चूड़ी, पांच सोने की अंगूठी, छह कानों के झुमके, दो चैन, दो लौंग, सात जोड़ी चांदी की पायल व 55 हजार की नगदी चोरी कर ली। उसके बाद चोर पास के ही ब्रज नंदन के मकान में घुसे। ब्रज नंदन का परिवार भी मकान में सोया हुआ था। वहां से चोरों ने एक चैन, दो अंगूठी, सात जोड़े टाप्स व सात हजार की नगदी चोरी कर ली। वहीं, चोरों ने गांव के ही देवराज के मकान से सोने का गले का हार, दो चेन, चार अंगूठी, चार जोड़ी कानों के कुंडल व 35 हजार रुपयों की नगदी चोरी कर ली। उसके बाद चोरों ने महाराज के मकान से सोने की चेन व एक अंगूठी चोरी कर ली।चौंकाने वाली बात यह है कि चारों मकानों के स्वजन वहीं पर सोए हुए थे, लेकिन उन्हें चोरों की आहट तक नहीं हुई। सुबह चोरी का पता लगते ही गांव में दहशत फैल गई। एक के बाद एक चार चोरियों से ग्रामीणों में रोष फैल गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ