बिजनौर, । खेत से लौट रहे किसान पर बदमाशों ने फायर झोंक दिया। किसान को बुरी तरह से मारा-पीटा गया।हीमपुर दीपा क्षेत्र में गांव खैरपुर निवासी किसान नितिन बुधवार को जंगल से फसल की सिंचाई करके वापस अपने घर आ रहे थे, जैसे ही वह गांव ढ़ेला गुर्जर- खैरपुर रास्ते पर पहुंचे तो घात लगाए बैठे बाइक सवार छह हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से किसान नितिन पर फायर झोंक दिया। इसमें वह बाल-बाल बचे। हमलावरों ने उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा। इस बीच शोर मचाने पर गांव ढेला गुर्जर उससे सटे गांव खैरपुर के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घिरा देख हमलावर दबाव में एक बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। नितिन ने थाने पहुंचकर अज्ञात में छह लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ