बिजनौर, । आरवीआइटी डिग्री कालेज के पास एक ट्रक और ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में चार लोग गंभीर घायल हो गए। सभी घायल संभल जिले के रहने वाले हैं, जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।मुरादाबाद-बिजनौर हाईवे स्थित आरवीआइटी डिग्री कालेज के समीप मंगलवार सुबह पांच बजे एक ट्रक और ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई, जबकि ट्रक एक पेड़ से टकरा गया। ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार जनपद संभल के असमौली थानाक्षेत्र के मलकपुर नवादा गांव निवासी नाजीम, रिहान, आसिम और सद्दाम गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को गहरे गड्ढे से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपित चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। चौकी प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ