बिजनौर, । नजीबाबाद में महिला सर्राफा कारोबारी को झांसे में लेकर एक बदमाश करीब पांच लाख रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। महिला कारोबारी ने पुलिस को तहरीर देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।चौक बाजार में मक्खनलाल बालकिशन सर्राफ के नाम से प्रतिष्ठान है। शनिवार सुबह सर्राफा कारोबारी बिंदु सर्राफ एक कर्मचारी अंकित तोमर के साथ प्रतिष्ठान पर थीं। करीब 11:55 बजे एक बदमाश ग्राहक बनकर आया। उसने चांदी का सिक्का पसंद कर उसमें छेद कराने के लिए कहा। बिंदु सर्राफ ने कर्मचारी अंकित तोमर को छेद कराने के लिए भेज दिया। सर्राफा कारोबारी को अकेला पाकर ग्राहक के रूप में आए बदमाश ने सोने के आभूषण दिखाने के लिए कहा। महिला कारोबारी ने आभूषण दिखाने शुरू किए ही थे, बदमाश ने काउंटर पर खड़े होकर करीब 100 ग्राम वजन की स्वर्ण आभूषण की पुड़िया झपट ली। जिसमें कानों के कुंडल, अंगूठी आदि चीजें रखी थीं। इससे पहले की कारोबारी बिंदु सर्राफ कुछ समझ पातीं या कुछ कर पातीं बदमाश छीना-झपटी कर आभूषण लेकर फरार हो गया। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय मंत्री एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश मंत्री बिंदु सर्राफ ने बताया कि घटना से पहले हुई बातचीत में बदमाश ने अपना नाम राकेश बताया था। उसने यह भी बताया था कि वह एक मोबाइल कंपनी का टावर लगाने क्षेत्र में आया हुआ है। उसकी पत्नी दिल्ली से आ रही है, वह शापिंग करेगी। पत्नी के आने से पहले वह आभूषण पसंद कर रहा है। बदमाश हरे रंग की कमीज और गेहूंए रंग की पेंट व चप्पल पहने था।वह करीब 10 मिनट तक दुकान पर रहा और आखिर में छीना-झपटी करते हुए भाग निकला। पता चला है कि उसका एक साथी कुछ कदम दूर बाइक पर तैयार खड़ा था। लूटपाट कर भागे बदमाश को उसका साथी बाइक से लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ