बुलंदशहर, । मेरठ निवासी युवक ने पत्नी को जबरन मायके लाकर तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।स्याना निवासी महिला ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह जिला मेरठ के थाना जानी क्षेत्र निवासी युवक से हुआ था। निकाह के बाद से ही पति अपने अन्य स्वजन के साथ मिलकर अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करने लगा। मांग पूरी नहीं होने पर वह आए दिन अपने स्वजन के साथ मिलकर मारपीट करने लगा।पीडि़ता ने घटना की जानकारी अपने मायके में दी। इसके बाद पीडि़ता के स्वजन ससुराल पहुंचे। जहां उन्होंने पीडि़ता के पति को 80 हजार रुपये दिए। पीडि़ता ने बताया कि उसके बाद भी उसका पति अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा। वहीं पीडि़ता का देवर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। पीडि़ता का आरोप है कि गत दो अप्रैल उसका पति अपने स्वजन के साथ गाड़ी में डालकर स्याना लेकर आया और घर के बाहर तीन बार तलाक कहकर छोड़कर भाग गया। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर पीडि़ता के पति समेत आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
» पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म
» दारोगा को डंपर ने मारी टक्कर, मौत
» घर में घुसकर महिला को गोली मारी
» घर में घुसकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ