बुलंदशहर, । गुलावठी पुलिस की शनिवार देर रात असावर गांव के पास अंतरजनपदीय गोहत्यारों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक गोहत्यारा घायल हो गया, जबकि उसके पांच साथी भाग गए। पुलिस ने मौके से अवैध असलहा, दो जीवित गोवंश व कटान में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं कोतवाल अजय कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि असावर गांव में स्थित आम के बाग में कुछ लोग गोहत्या की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की, तो दो बदमाश एक बाइक से और चार बदमाश कार से पुलिस पर फायिरंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार एक बदमाश पैर में गोली लगने से बाइक से गिर गया, जबकि उसके पांच साथी भाग गए। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया गोहत्यारा जमील पुत्र जान मोहम्मद निवासी देहपा गांव थाना पिलखुवा जिला हापुड़ का रहने वाला है और वर्तमान में मजीदपुरा मोहल्ला हापुड़ नगर में रह रहा है।पुलिस ने जमील को उपचार के लिए सीएचसी गुलावठी में भर्ती कराया। जमील ने अपने फरार साथियों के साथ 11 अप्रैल को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गिनौरा शेख में स्थित गो आश्रय स्थल से चार गोवंश चोरी किए थे। जमील के विरुद्ध जनपद बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर में गोहत्या, चोरी, हत्या के प्रयास के डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को जमील के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक अपाची बाइक आदि सामान मिला है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ