यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या


🗒 रविवार, मई 08 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या

बुलंदशहर, । कस्बे में दिनदहाड़े एक दुकान में घुसकर चार बदमाशों ने झोलाझाप की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाश आराम से भाग गए। झोलाझाप के भाई ने गांव के ही चार लोगों को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।जिला हापुड़ के हाफिजपुर थानाक्षेत्र के कुराना गांव निवासी 38 वर्षीय झोलाछाप शादाब पुत्र मुस्लिम गुलावठी कस्बे में पुराना बस अड्डे के निकट अतरकोर मार्केट में पिछले कई साल से दुकान चलाते थे। रविवार दोपहर वह दुकान में अकेले बैठे थे। तभी चार बदमाशों ने दुकाने में घुसकर उनकी ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी और भाग गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। दुकान में शादाब का शव खून से लथपथ पड़ा था। एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एसपी सिटी सुरेन्द्रनाथ तिवारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। स्वाट टीम ने मौके से मिले कारतूस अपने कब्जे में ले लिए। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। शादाब के भाई मोहम्मद अबरार ने अपने गांव के ही अशरफी व इमरान पुत्रगण युनूस, आशिफ व राजा पुत्रगण मुस्तफा को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी ने हत्यारों की धरपकड़ को स्वाट समेत कई टीम गठित की है।झोलाछाप शादाब चर्म रोग आदि का इलाज करता था। गांव के ही एक व्यक्ति इरफान की हत्या के आरोप में शादाब का सगा भाई जेल में है। उसी हत्या की रंजिश में घटना की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।  संतोष कुमार सिंह, एसएसपी।

बुलंदशहर से अन्य समाचार व लेख

» विधवा भाभी को दिया निकाह का झांसा, दुष्‍कर्म

» दहेज में पांच लाख न लाने पर महिला की गला दबाकर हत्या का प्रयास

» किशोरी को खेत में खींचकर दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

» छह लुटेरे गिरफ्तार, अवैध असलाह बरामद

» युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर आरोपित ने बोला हमला, स्कूटी तोड़ी

 

नवीन समाचार व लेख

» मजिस्ट्रीरियल जांच सम्बन्धी साक्ष्य/बयान 07 से 22 अक्टूबर के मध्य तक दें

» आगामी पर्वों पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए 22 नमूनें प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गये

» जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद रायबरेली के सदस्य के लिए करें आवेदन

» डीएम ने बड़े मूल्य के बैनामों का किया स्थलीय निरीक्षण

» मां भगवती की पूजा करने से जीवन में उत्साह एवं ऊर्जा का संचार होता है