बुलंदशहर, । खुर्जा क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी निवासी गजेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार शाम उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एक आनलाइन शापिंग कंपनी का कर्मी बताया। जिसके बाद कुछ प्रोडेक्ट के विषय में जानकारी दी और उन पर मिलने वाली छूट से भी अवगत कराया। साथ ही बुकिंग करने की बात कहते हुए खाते से संबंधित जानकारी जुटाई। जिस पर गजेंद्र ने उसे जानकारी दे दी और मोबाइल पर आया ओटीपी व्यक्ति को बता दिया। कुछ ही देर बाद उनके खाते से 18 हजार रुपये निकाल लिए गए। रुपये निकाले जाने का एसएमएस आने पर पीड़ित को जानकारी हुई। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।
» आनलाइन रुपये वापस करने पर खाते से उड़ा दिए 98 हजार
» युवक की गला काट कर हत्या, खेत में मिला सिर कटा शव
» बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचे के बल पर व्यापारियों को लूटा
» डाक्टर की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट
» बच्चों के खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद घायल हुए वृद्ध की मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ