बुलंदशहर, । वांछितों को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ महिलाओं ने अभद्रता कर उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस आरोपितों को पकड़कर थाने ले गई। महिलाओं और पुलिस की झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है। गत दिनों पहासू कस्बा निवासी कुछ लोगों पर धारा 307 का मुकदमा दर्ज हुआ था। शनिवार सुबह आरोपितों को पकड़ने के लिए अलीगढ़ अड्डे के निकट पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी। राहुल व रमेश को पकड़ लिया। पुलिस जब दोनों को जीप में बैठाने लगी, तभी घर की महिलाओं ने उन्हें छुड़ाने के लिए पुलिस से बदसलूकी की और धक्का-मुक्की शुरू कर दी, लेकिन पुलिस सख्ती दिखाकर दोनों को थाने ले आई।इस घटना की किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। थाना प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि पुलिस टीम वांछितों को पकड़ने गई थी। दोनों को पकड़कर जेल भेज दिया है। अभद्रता करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
» बदमाशों ने तमंचे के बल पर सेल्समैनों से पौने तीन लाख लूटे
» शराब पीकर बस में हंगामा करने लगे युवक, लोगों ने दोनों को नीचे फेंका
» प्रोडक्ट बुकिंग के नाम पर 18 हजार की आनलाइन ठगी
» आनलाइन रुपये वापस करने पर खाते से उड़ा दिए 98 हजार
» युवक की गला काट कर हत्या, खेत में मिला सिर कटा शव
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ