बुलदंशहर,। पुलिस आफिस में सोमवार को एक अजब घटना हुई। तीन साल से यौन शोषण का दंश झेल रही युवती की शिकायत पर एसएसपी ने जिला औरैया में तैनात सिपाही की पुलिस आफिस में ही शादी करा दी। बकायदा दोनों ने एक दूसरे के गले में वर माला डाली और पुलिसकर्मियों को मिठाई भी खिलाई गई। शादी को कानूनी रूप देने के लिए अधिवक्ता को भी बुलाया गया। जिसके बाद सिपाही पीडि़ता को पत्नी बनाकर अपने साथ ले गया। एक साल पहले ही सिपाही पुलिस में भर्ती हुआ था।स्याना कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती सोमवार को अपने भाई के साथ पुलिस आफिस आई थी। पीडि़ता ने एसएसपी संतोष कुमार सिंह को बताया कि उनके मोहल्ले में एक युवक अपनी रिश्तेदारी में अक्सर आता था। तीन साल पहले दोनों में प्रेम प्रंसग हो गया। आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने शारीरिक संबंध बना लिए और आश्वासन दिया था कि नौकरी लगते ही वह शादी कर लेगा।पीडि़ता ने बताया कि सात जनवरी को आरोपित ने फोन कर उसे औरैया बुलाया और वहां दो दिन तक होटल में रख कर शारीरिक संबंध बनाए। शादी का दबाव बनाया तो सिपाही ने अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। विरोध करने पर मारपीट भी की। अभी पीडि़ता एसएसपी को अपनी व्यथा बता ही रही थी कि अचानक आरोपित सिपाही भी अपना पक्ष रखने वहां पहुंच गया।एसएसपी ने आरोपित सिपाही से जब शादी के बारे में पूछा तो वह बोला जल्द ही युवती से शादी कर लेगा। इस पर एसएसपी ने तुरंत महिला सेल की इंचार्ज को बुलवाया और माला मंगवाकर दोनों की शादी करा दी। एसएसपी ने बताया कि अधिवक्ता को बुलाकर विवाह को कानूनी मान्यता भी दिलाई जा रही है।
» बुलंदशहर में कुवैत भेजने के नाम पर मेरठ के आरोपितों ने ठगे डेढ लाख
» बुलंदशहर में महिला के अश्लील फोटो किए वायरल, विरोध करने पर दी जान की धमकी
» बुलंदशहर में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पांच घायल,
» बुलंदशहर में दहेज के लिए विवाहिता को इतना पीटा कि हो गया गर्भपात
» बुलंदशहर में आबकारी टीम ने पुलिस के साथ मिलकर पकड़ी 50 लाख की शराब
» PM स्वनिधि योजना में लापरवाही बरतने वाले 30 अधिशासी अधिकारियों से जवाब-तलब
» फांसी के फंदे से लटकता मिला ब्यूटी पार्लर संचालिका का शव
» लखनऊ में थानाध्यक्ष विभूतिखंड के खिलाफ मुकदमा दर्ज, नोटिस भी जारी
» आरक्षण की 50 फीसद सीमा पर अब रोज सुनवाई
» सरकारी अफसर बनकर मुर्गा व्यापारी को लूटा, भागते समय पलटी बोलेरो, दो गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ