बुलंदशहर, । ट्रैक्टर से खेत जोत रहे किसान की दिनदहाड़े पांच हमलावरों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। किसान की पत्नी ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।गुलावठी क्षेत्र के फैजाबाद रिढावली गांव निवासी 58 वर्षीय रतनपाल शुक्रवार दोपहर ट्रैक्टर से खेत जोत रहे थे। उनकी पत्नी गीता व पुत्रवधू पायल भी खेत पर काम कर रहीं थीं। आरोप है कि तभी गांव के पांच लोगों ने खेत पर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए रतनपाल और उनकी पत्नी से मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने गोलियां बरसाकर रतनपाल को गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपितों ने पत्नी व पुत्रवधू पर भी गोली चलाई। दोनों बाल बाल बच गईं। गोलियों की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण को आता देखकर आरोपित हवाई फायर करते हुए भाग गए। रतनपाल को आनन-फानन में गुलावठी के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल धर्मेन्द्र राठौर, एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी व सीओ सिकंदराबाद ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।कोतवाल ने बताया कि किसान की पत्नी गीता देवी की तहरीर पर गांव के ही दीपक, सागर उर्फ गुल्लू, पंकज, सुंदर व गजेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।किसान के भाई कुंवरपाल ने बताया कि आरोपित दबंगई दिखाते हुए उन्हें जमीन पर खेती नहीं करने दे रहे थे। इसकी शिकायत वह समाधान दिवस के अलावा एसएसपी से भी कर चुके हैं। खेती करने पर आरोपित जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं।प्रथम दृष्टया हत्या सुनियोजित की गई है। हत्या का कारण जमीनी विवाद व प्रेम विवाह सामने आया है। प्रेमी युगल बालिग है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।संतोष कुमार सिंह, एसएसपी
» तमंचे के बल पर नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म
» बुलंदशहर में मिला युवक का कटा सिर
» चलती एंबुलेंस बनी आग का गोला, चालक की मौत
» समोसे पर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे
» गोहत्या का आरोपित 25 हजारी उस्मान गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ