प्रधानमंत्री ने 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अगले पांच साल में आधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास पर 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। इससे देश की इकॉनमी को 5 ट्रिलियन (5 लाख करोड़) डॉलर का आकार देने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाना कई लोगों को मुश्किल लगता है। लेकिन मुश्किल काम नहीं करेंगे तो देश आगे कैसे बढ़ेगा।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद 70 साल में देश 2 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बना और हमने पांच साल में इसमें एक ट्रिलियन और जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना मुश्किल जरूर है लेकिन यह संभव है।प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले दुकानदारों से अपील की कि वे प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं। जिस तरह वे अपनी दुकानों पर 'आज नकद, कल उधार' का बोर्ड लगाते हैं, उसी तरह 'डिजिटल पेमेंट को हां, कैश को ना' का बोर्ड लगाएं। उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए हमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहिए। डिजिटल पेमेंट करने से देश को मजबूती मिलेगी। पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में Rupay कार्ड का जिक्र करते हुए कहा कि ये कार्ड सिंगापुर में चल रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही यह दूसरे देशों में भी चलेगा।
» चेक क्लोनिंग कर आपके खाते में चपत लगा सकते हैं जालसाज, ऐसे बचें
» आरबीआई रुपये की गिरती कीमत को ऐसे थाम सकता है
» पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में नहीं चाहते कई राज्य, राजस्व पर बुरा असर पड़ेगा
» समझिए घर की आर्थिक सुरक्षा के लिए होम इंश्योरेंस पालिसी लेना क्यों है जरूरी
» अब विदेश स्थित संपत्तियों पर भी लागू हो सकता है दिवालिया कानून, मामलों का जल्द होगा निपटारा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ