यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

पीडीडीयू जंक्शन पर दो किलो अफीम बरामद , महिला और पुरुष गिरफ्तार


🗒 मंगलवार, अगस्त 23 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
पीडीडीयू जंक्शन पर दो किलो अफीम बरामद , महिला और पुरुष गिरफ्तार

चंदौली : हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे नशीला पदार्थ ले जा रहे एक महिला व पुरुष को जीआरपी ने गिरफ्तार किया। दोनों के पास से दो किलो गांजा बरामद हुआ। दोनों ने अफीम को जांघ में कपड़े के सहारे बांधकर छिपा रखा था। साथ ही उनके पास से दो स्मार्ट फोन व चार सौ रुपये नकद मिले।पुलिस से बचने के लिए दोनों अलग अलग कोच में सफर कर रहे थे। वह लोग गया से ट्रेन पकड़कर रायबरेली जाने की फिराक में थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा को सूचना मिली कि महिला व पुरुष गया से ट्रेन पकड़कर अफीम ले जाने वाले हैं। कमांडेंट ने निरीक्षक प्रभारी गया को इसकी सूचना दी। सोमवार की दोपहर दो बजे ट्रेन गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म एक पर पहुंची। निर्धारित ठहराव के बाद 2.50 बजे ट्रेन अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गई। उधर, सूचना के बाद तत्काल निरीक्षक गया द्वारा एक टीम के साथ सीसीटीवी की जांच करने के लिए को लगाया गया और दूसरी टीम से आरक्षण कार्यालय, गया में चार्ट का अवलोकन कराया गया।जांच में पता चला कि ट्रेन के कोच संख्या एस-आठ में सीट संख्या 54 पर रांची(झारखंड) के तमाड़, लोधमा निवासी महिला यात्री पार्वती कुमारी गया से बरेली तक यात्रा कर रही है। तत्काल मुख्यालय रांची से मिले उनके आधार कार्ड व फोटो को पीडीडीयू आरपीएफ को भेजा गया। ट्रेन के पीडीडीयू स्टेशन पर समय 05.34 बजे पहुंचने के बाद अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार, महिला अवर निरीक्षक सरिता गुर्जर व डीडीयू सीआइबी के निरीक्षक पंकज कुमार यादव व प्रधान आरक्षी पवन कुमार द्वारा तत्काल कोच में छापेमारी की गई।फोटो से महिला की पहचाने की गई। उसने अपने शरीर में छिपाकर अफीम रखने की बात स्वीकार की। महिला कर्मियों द्वारा उसे प्लेटफार्म पर उतार लिया गया। उसने बताया कि अफीम तस्करी के इस धंधे में उसका एक सहयोगी महेंद्र कुमार पांडेय भी इसी ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा कर रहा है। महिला की निशानदेही जनरल कोच से झारखंड, चतरा, गिद्धौर निवासी महेंद्र कुमार पांडेय को भी हिरायत में ले लिया गया। दोनों के पास से जांघ में छुपाए एक-एक पैकेट अफीम बरामद हुआ। पार्वती के पास से 1.033 केजी व महेंद्र कुमार पांडेय के पास से 1.044 केजी अफीम मिला।

चंदौली से अन्य समाचार व लेख

» विवाहिता का पति ही निकला कातिल, गला घोटकर कर दी हत्या

» चंदौली में तेलंगाना पुलिस के हत्थे चढ़े दो सट्टेबाज, पांच बैगों में बरामद हुए नौ करोड़

» पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला, एसओ सहित सात पुलिस कर्मी घायल

» कर्बला से मिट्टी लाने के दौरान दो समुदायों में हुई झड़प

» चंदौली में पांच वाहन चोर गिरफ्तार

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l