चंदौली, । शहाबगंज थाना क्षेत्र के पखनपुरा गांव में बुधवार की सुबह पैसा न देने पर सोनभद्र के घोरावल निवासी सद्दाम ने अपनी मौसी शबनम बानो पर फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे लेकिन युवक मौके से फरार हो गया। वारदात के बाद मौके पर पहुंचकर सीओ प्रीति तिवारी ने मौका-मुआयना किया। घायल महिला का इलाज शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर का खोखा बरामद किया है। परिजनों के अनुसार रसीद की पुत्री सकीला बानो की शादी घोरावल में हुई है। उसकी जेठानी का पुत्र सद्दाम रसीद से पैसा मांगता रहता है। मना करने पर कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। बुधवार की सुबह साथियों के साथ पखनपुरा पहुंचा। इस दौरान रसीद नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में गए थे जबकि छोटी पुत्री शबनम बानो घर में मौजूद थी। सद्दाम उससे इस दौरान पैसे मांगने लगा। शबनम ने पैसा देने से इंकार कर दिया तो असलहे से फायरिंग कर दी। गोली युवती के हाथ में लगी है।वहीं गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तब तक वह साथियों के साथ चार पहिया वाहन से फरार हो गया। लोगों ने तत्काल रसीद को वारदात की सूचना दी। वे मौके पर भागे-भागे घर पहुंचे और 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दी। सीओ प्रीति तिवारी और एसओ अवनीश राय दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान घटनास्थल से पुलिस ने 315 बोर का खोखा बरामद किया है। वहीं घायल महिला की तहरीर पर सद्दाम व घोरावल निवासी गुलाम रसूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
» कोरोना टीकाकरण के नाम पर चंदौली में फर्जी एप बनाकर ठगी, साइबर क्राइम को लेकर महकमा अलर्ट
» चंदौली में आयकर की टीम ने आयरन फैक्ट्री में की छापेमारी,
» चंदौली में शातिर नक्सली संग पुलिस मुठभेड़, पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार
» चंदौली के चर्चित कोतवाली में धमके नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार
» चंदौली में पांच बच्चों संग खुदकुुशी करने जा रहे दंपती को आरपीएफ ने बचाया
» हमीरपुर में जुआ पकडऩे गए चौकी इंचार्ज को महिलाओं ने पीटा
» औरैया में पति ने पत्नी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
» रिटायर्ड कानूनगो गिरफ्तार, 100 से ज्यादा नाबालिगों से दरिंदगी का शक
» मथुरा के बहुचर्चित अपहरण कांड के मास्टर माइंड को लगी पुलिस की गोली
» आरोपी के विरुद्ध नाबालिग के साथ दुष्कर्म और पास्को एक्ट के मुकदमा दर्ज
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ