चित्रकूट, । जनपद सीमा से सटे मध्यप्रदेश जिला सतना के नयागांव क्षेत्र में स्थित जानकीकुंड चिकित्सालय में शुक्रवार की देर रात युवती ने डाई पीकर खुदकुशी कर ली। वह जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जेएनएम) के अंतिम वर्ष की छात्रा थी। अस्पताल में रात को ड्यूटी के दौरान उसने डाई पिया था। आत्महत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है।बांदा जिला बिसंडा थाना के हस्तम निवासी डा वेद प्रकाश उपाध्याय गांव में प्राइवेट प्रक्टिस करते हैं उनकी 23 वर्षीय बेटी प्रभा उपाध्याय जानकीकुंड में जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी का तीन वर्षीय कोर्स कर रही थी। यह उसका अंतिम वर्ष था। बताते हैं कि शुक्रवार की रात में उसकी अस्पताल में ड्यूटी थी। देर रात उसने डाई पी ली। उसकी हालत बिगड़ी तो साथ में ड्यूटी कर रही छात्राओं ने इमरजेंसी में तैनात डाक्टर को दिखाया। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी आरबी चौहान ने बताया कि प्रभा ने कौन सा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगा, लेकिन छात्राओं ने बताया कि एक सीसी में कोई तरल पदार्थ लिए थी।उसकी पांच माह पहले शादी हुई है। पति से उसका कोई विवाद था। जिसमें आत्महत्या की है। उसकी एक बहन और साथ में जेएनएम कर रही है। दोनों एक ही कमरे में रहती थी। उससे भी पूछताछ की जा रही है। उधर नयागांव थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि घटना को लेकर परिवार व उसकी साथियों से पूछताछ की जा रही है। वैसे जानकारी मिली है कि शादी के बाद से वह कुछ परेशान रहती थी। कुछ लोगों ने यह भी जानकारी दी है कि उसका किसी से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था।
» भैंस की पूंछ कट गई तो गुस्साए मालिक ने पहले पी शराब, फिर डुग्गी पीट कर पूरे गांव को दी गाली
» पिता-पुत्र पर चाकू से जानलेवा हमला
» पुलिस ने पांच डकैतों को किया गिरफ्तार
» ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन की दर्दनाक मौत
» सुअर चोरी के विवाद में युवक को इतना पीटा कि चली गई जान
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ