चित्रकूट, । राजापुर क्षेत्र में सोमवार की शाम करीब साढ़े छह बजे यमुना नदी पर नाव डूब गई। उसमें सवार नौ लोगों में आठ को बचा लिया गया है। जबकि एक युवक लापता है। नाविक व गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं। राजापुर कस्बे की रहने वाली नूरी खान उर्फ वकीला परवीन की बहन अकीला परवीन को विदाई कराने के लिए कार से कौशांबी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव से सोमवार को ससुरालीजन आए थे। शाम करीब साढ़े छह बजे नौ लोग नौका विहार करने के लिए यमुना नदी के तुलसी घाट पर गए। छोटी नाव में यमुना में नौका विहार कर रहे थे। नाव में नूरी खान भी सवार थी। बताते हैं कि गहरे पानी में नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। सभी लोग गहरे पानी में डूबने लगे। नूरी खान ने साहस दिखाते हुए आठ वर्षीय याना खान व 10 वर्षीय रोजी को किसी तरह तैरते हुए बचाया और घाट के किनारे पहुंचाया। चार नाविक भी लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। उन्होंने 40 वर्षीया रेशमा निवासी सतना मध्य प्रदेश, 30 वर्षीया अकीला परवीन, 28 वर्षीय साजिद खान, 50 वर्षीया सोना, 11 वर्षीय अदीबा निवासी जलालपुर जनपद कौशांबी को किसी तरह बचा लिया।जबकि 28 वर्षीय नितिन यादव पुत्र ननकू निवासी जलालपुर जनपद कौशांबी गहरे पानी में डूब गया। प्रभारी निरीक्षक अवधेश मिश्रा व एसआई कन्हैयालाल पांडेय ने डूबे युवक की तलाश में गोताखोरों को लगाया है। डूबा युवक कार का चालक बताया जा रहा है। महाजाल भी नदी में डलवाया गया है।
» चोरों ने पुजारी को लौटायीं मूर्तियां और छोड़ गए एक पत्र
» नर्सिंग की छात्रा ने डाई पीकर जान दी
» चित्रकूट में पर्यटन मंत्री के निरीक्षण के दौरान चादर से ढ़का शव मिलने से हड़कंप
» अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की दस बाइक बरामद
» युवक की ससुराल मेें हुई पिटाई, घर आकर दे दी जान
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ