चित्रकूट, । गाली गलौज के मामले तो बहुत सुने होंगे, लेकिन जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने पूरे गांव में घूम-घूम कर लोगों को डुग्गी पीट कर गाली और धमकी दी। साथ ही एससीएसटी एक्ट लगवाने की धमकी दी। युवक की दबंगई से डर किसी ने उसका विरोध नहीं किया। दो दिन बाद मंगलवार को ग्रामीणों ने सामूहिक तहरीर थाने में दी। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना सरधुवा थाने में रैपुरवा गांव की है। अनुसूचित जाति के बोधीलाल की भैंस घर के बाहर सड़क पर बंधी थी। जिसकी पूंछ किसी वाहन से कट गई। बताते हैं कि बोधीलाल घर लौटा तो पत्नी ने उसको भैंस के बारे मे बताया। इससे गुस्साए बोधीलाल ने शराब पीकर बाइक में पीछे नंगडिया बजाने वाले को बैठाया और पूरे गांव में डुग्गी पीटकर एक-एक घर के दरवाजे पर जाकर गाली थी। ग्रामीणों का आरोप है कि घर की बहन बेटियां बाहर निकली तो उनसे भी उसने अभद्रता की। 27 अगस्त को रात में 11 बजे तक वह बाइक से गांव में घूमा था। दो दिन ग्रामीण उसका विरोध जताने की हिम्मत नहीं जुटा सके। मंगलवार को लवकुश त्रिपाठी, कमल त्रिपाठी, हरी नारायण त्रिपाठी, जय गोपाल त्रिपाठी, गयादीन, रामलाल, जानकीशरण, अवध बिहारी, अंगद, रामकृष्ण, सोमनाथ, पंकज त्रिपाठी, कृष्ण बिहारी, रामनरेश, राहुल सिंह, पिंटू गुप्ता, अजीत गुप्ता व शुभम त्रिपाठी सहित करीब पचार ग्रामीण सरधुवा थाने में पहुंचे और घटना सामूहिक तहरीर दी। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित बोधीलाल के खिलाफ गाली गलौज व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
» पिता-पुत्र पर चाकू से जानलेवा हमला
» पुलिस ने पांच डकैतों को किया गिरफ्तार
» ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन की दर्दनाक मौत
» सुअर चोरी के विवाद में युवक को इतना पीटा कि चली गई जान
» घाटी में साले के साथ सेल्फी ले रहा जीजा 75 फीट नीचे खाई में गिरा
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ