चित्रकूट । चित्रकूट में एक मानवता को शर्मसार करने वाला सामने आया है। प्रेमी से मिलने आए एक युवक ने गांव वालों से इतनी बेदर्दी से पीटा कि जानकर रूह कांप जाएगी। पहले उसे खंभे बांधा और फिर बेल्टों से ताबड़तोड़ पीटा। प्रेमिका से मिलने कौशांबी से आए युवक को ग्रामीणों ने खंभे में बांधकर पीटा। राजापुर थानाक्षेत्र के गांव में रस्सी से खंभे में बांधे गए युवक की बेल्ट से पिटाई के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।पुलिस ने वीडियो का संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताते हैैं कि कौशांबी जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र निवासी युवक को प्रेमिका के भाई ने पकड़ लिया। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। युवक को रस्सी से खंभे में बांधकर बेल्ट से पीटा गया। वीडियो सामने आने पर पुलिस हरकत में आई है। हालांकि अभी किसी ने शिकायत नहीं की है। राजापुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार मिश्र ने बताया कि हल्का दारोगा को जांच के लिए गांव भेजा गया तो पता चला कि युवक की बहन की शादी राजापुर थाना क्षेत्र में एक गांव में हुई है, इसलिए अक्सर आता रहता है। अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। पिटाई करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
» अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की दस बाइक बरामद
» युवक की ससुराल मेें हुई पिटाई, घर आकर दे दी जान
» महाराष्ट्र जाकर 14 मजदूरों को छुड़ा लाई चित्रकूट पुलिस
» थ्रेसर में दुपट्टा फंसने से महिला की मौत
» मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ