चित्रकूट, । जिला पुलिस ने लातूर महाराष्ट्र में बंधक जनपद के 14 कामगार मजदूरों को मुक्त कराया है। वह करीब दो माह से बंधक थे। 21 मजदूर गए थे और जिसमें सात वापस आ गए थे जबकि 14 को नहीं छोड़ा था। जिनको पुलिस टीम वहां पर जाकर छुड़ाकर वापस लाई है।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि मानिकपुर थाना की पुलिस टीम ने जनपद लातूर महाराष्ट्र में बंधक जनपद के 14 कामगार मजदूरों को मुक्त कराया है। 25 मार्च को थाना मानिकपुर में रामनरेश कोल निवासी करौंहा थाना मारकुंडी शिकायत की थी कि उनका बेटा सुभाष व विक्रम सहित गांव के 19 अन्य युवकों को चुन्नू दर्जी पुत्र रामलाल निवासी ग्राम रामपुर थाना मानिकपुर काम के सिलसिले में दो माह पहले लातूर महाराष्ट्र ले गए थे। कुछ दिन काम करने के बाद गांव के जगदीश कोल पुत्र कैलाश कोल, दिलीप कोल पुत्र भोला कोल सहित सात लोग वापस आ गए थे जबकि अन्य वापस नहीं आए। पूछताछ में जगदीश कोल ने बताया कि उनके बेटे और अन्य युवकों को लातूर महाराष्ट्र में जहां काम करते हैं वहां से 14 कामगारों को आने नहीं दे रहे हैं। एसपी ने बताया कि क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम व प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर गिरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में गई चौकी प्रभारी सरैंया प्रवीण सिंह की टीम 14 मजदूरों को स्थानीय थाना पुलिस की मदद से कार्यस्थल से अवमुक्त कराया और 29 मार्च को थाना मानिकपुर पुलिस उनको लेकर वापस आई है। चौकी प्रभारी प्रवीण सिहं ने बताया कि सभी मजदूर लातूर में एक दाल मिल में काम करते थे। मालिक का मिल से कुछ दूरी पर मजदूरों के रहने के लिए एक मकान था। जिसमें सभी को बाउंड्री के अंदर कैद रखा जाता था। मालिक उनको गाड़ी में मिल ले जाता था और उसी से छोड़ता था। सात मजदूर मौका निकाल भाग आए थे। सुभाष व विक्रम पुत्र रामनरेश कोल, रामऔतार पुत्र बब्बू कोल, संजय कोल पुत्र भोला कोल, मिथुन कोल पुत्र रामकेश कोल, श्रीचंद्र कोल पुत्र गणेश, अभिषेक कोल पुत्र रामगरीब, आशीष कोल पुत्र शिवप्रसाद, अभिषेक पाल उर्फ छोटुआ पुत्र जगप्रसाद, छेदीलाल पुत्र रामशरण, अनूप पुत्र लंगड़ कोल, विधायक कोल पुत्र बया, शिवकुमार पुत्र खेत्तू व रोहित कोल पुत्र रामशरण।
» भैंस की पूंछ कट गई तो गुस्साए मालिक ने पहले पी शराब, फिर डुग्गी पीट कर पूरे गांव को दी गाली
» पिता-पुत्र पर चाकू से जानलेवा हमला
» पुलिस ने पांच डकैतों को किया गिरफ्तार
» ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन की दर्दनाक मौत
» सुअर चोरी के विवाद में युवक को इतना पीटा कि चली गई जान
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ