देवरिया , । देवरिया जिले में करीब डेढ़ करोड़ की चोरी के मामले में आरोपित सीतापुर जनपद के रहने वाले 25 हजार रुपये के इनामी चोर बाबूराम चौहान को पुलिस टीम ने नकटा नाले के समीप से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। उसके पास से करीब 15 लाख के आभूषण बरामद किए गए। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र ने रविवार को पुलिस लाइंस स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गौरीबाजार थानाक्षेत्र के बरारी गांव के रहने वाले अजय मणि त्रिपाठी पुत्र वशिष्ठ मणि त्रिपाठी के घर में 31 मार्च को भीषण चोरी हुई थी। चोर करीब 1.50 करोड़ के आभूषण व नकदी चुरा ले गए। मुकदमा दर्ज होने के बाद एएसपी डा.राजेश सोनकर के नेतृत्व व सीओ रुद्रपुर जिलाजीत व सीओ विनय यादव के साथ ही एसओजी व गौरीबाजार पुलिस ने 18 अप्रैल को चोरी की घटना का पर्दाफाश किया और सीतापुर जनपद के तम्बौर थानाक्षेत्र के विसवा खुर्द का राजाराम चौहान, सीतापुर जनपद के लहरपुर थानाक्षेत्र के सुपौली गांव का सोनेलाल उर्फ सोनू चौहान, सीतापुर के लहरपुर के खपुरा गांव का सुखबीर कुमार उर्फ हया चौहान व सुनील कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उनके पास से 23 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण व 1,73,639 रुपये बरामद हुए थे।पुलिस की जांच में घटना में शामिल सीतापुर के लहरपुर थानाक्षेत्र के खपुरा गांव के बाबूराम चौहान पुत्र रामसहाय चौहान का नाम प्रकाश में आया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। टीम में थानाध्यक्ष गौरीबाजार विपिन मलिक, एसओजी प्रभारी अनिल यादव, उप निरीक्षक गोपाल प्रसाद व दिनेश यादव, दीवान शशिकांत राय, सिपाही मेराज खां, दिव्यशंकर राय, प्रशांत शर्मा, गिरजेश यादव, गुलशन सोनकर, विजय पाल आर्या, मनोज यादव शामिल रहे।
» छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का आरोपित गिरफ्तार
» मामूली बात को लेकर वृद्ध को पीटा,मौत
» फर्जी दस्तावेज बनाते हुए दो सगे भाई रंगे हाथ गिरफ्तार
» प्रधान के घर लिखी जा रही थी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां, किशोर समेत नौ लोग गिरफ्तार
» दिनदहाड़े कैश वैन लूटने का प्रयास, गोली मारकर भाग रहे बदमाश को गार्ड ने मारी गोली, गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ