देवरिया , । देवरिया जिले के नदावरघाट पुल से छोटी गंडक नदी में मां- बेटी ने शनिवार की रात छलांग लगा दी। इस दौरान बेटी की मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है। महिला का उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच- पड़ताल की है। देवरिया जिले के भाटपाररानी थाना क्षेत्र के ग्राम पड़री उमान की रहने वाली संगीता तिवारी अपने पति मृत्युंजय तिवारी व एकलौती बेटी आराध्या 11 वर्ष के साथ सलेमपुर उपनगर के टीचर्स कालोनी में रहती है। बेटी आराध्या कक्षा छह की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि संगीता व पति के बीच किसी बात को लेकर शनिवार की शाम विवाद हो गया था। इसके बाद वह नाराज होकर अपनी बेटी के साथ सब्जी खरीदने के बहाने निकली और दोनों ने इस दुनिया को अलविदा कहने का निर्णय ले लिया।मां- बेटी ने पहले मेडिकल स्टोर से नींद की दवा ली और दोनों ने खा लिया। इसके बाद नदावर पुल से दोनों ने छलांग लगा दी। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो पति ने दोनों को ढूढ़ना शुरू कर दिया। इसी बीच सुबह देवरिया उर्फ शामपुर के समीप से नदी से आराध्या का शव बरामद किया गया। जबकि संगीता को अचेतावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। संगीता ने होश में आने के बाद पूरी बात पुलिस को बता दी।उधर बेटी की मृत्यु और पत्नी की हालत गंभीर देख मृत्युंजय की मानसिक हालत खराब हो गई है और वह कभी अपहरण तो कभी अन्य आरोप लगाते हुए तरह- तरह की बातें बोल रहा है। प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि पति के दुर्व्यवहार से मां बेटी नदी में कूद गई थी। पति की मानसिक हालत ठीक नहीं है।
» छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का आरोपित गिरफ्तार
» 25 हजार के इनामी चोर को किया गिरफ्तार
» मामूली बात को लेकर वृद्ध को पीटा,मौत
» फर्जी दस्तावेज बनाते हुए दो सगे भाई रंगे हाथ गिरफ्तार
» प्रधान के घर लिखी जा रही थी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां, किशोर समेत नौ लोग गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ