देवरिया, । जिले के लार कस्बा के फतेहनगर मोहल्ले में गुरुवार की सुबह मामूली विवाद में छोटी बहन ने बड़ी बहन की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे सीओ समेत अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।मोहल्ले के इम्तियाज की 40 वर्षीय बेटी नीलोफर अपने मायके में आई हुई थी। अविवाहित छोटी बेटी गजाला से दोनों के बीच बुधवार की रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ। स्वजन के डांटने के बाद दोनों शांत हो गई। घर में नीलोफर सोई थी। इस बीच गजाला ने सब्जी काटने वाली चाकू से प्रहार कर दिया। नीलोफर चीख-पुकार सुनने के बाद स्वजन दौड़कर आए और लहुलुहान हालत में पड़ी नीलोफर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया।स्वजन के अनुसार नीलोफर की शादी असम में हुई थी। कुछ वर्ष पहले पति ने उसे छोड़ दिया था। इस वजह से वह अपने दो बच्चों के साथ मायका में रहती थी। दोेनों बहनों के बीच हर रोज किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। थानाध्यक्ष नवीन सिंह ने बताया कि मृतक के भाई शारिक अहमद की तहरीर पर गजाला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
» जिला पंचायत सदस्य ने युवती से किया दुष्कर्म
» नदी में स्नान करते समय युवती की डूबने से मौत
» महिला ने बेटी संग लगाई नदी में छलांग, बालिका की मौत
» छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का आरोपित गिरफ्तार
» 25 हजार के इनामी चोर को किया गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ