कुशीनगर न्यायालय से जमानत खारिज होने के बाद देवरिया जेल लाए जा रहे दो पशु तस्कर चलती जीप से कूदकर तरकुलवा थाना क्षेत्र के मुंडेरा बाबू के समीप फरार हो गए। सिपाहियों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। देवरिया व कुशीनगर पुलिस पूरी रात दबिश देती रही लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी। तरकुलवा पुलिस ने फरार तस्करों के खिलाफ सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
कुशीनगर जनपद की तरयासुजान पुलिस ने चार पशु तस्करों को 25 अप्रैल को पकड़ा था। शुक्रवार को सीजेएम न्यायालय कुशीनगर में उन्हें पेश किया गया, जहां उनकी जमानत खारिज कर दी गई। इसके बाद थाने के दो सिपाही सोनू व विश्वजीत चारों पशु तस्करों हैदर, तौफीक, आसिफ पुत्र बदरुद्दीन व आसिफ पुत्र सफरुद्दीन को लेकर देवरिया जेल के लिए चल दिए। तरकुलवा थाना क्षेत्र के मुंडेरा बाबू के समीप दो तस्कर आसिफ पुत्र बदरुद्दीन व आसिफ पुत्र सफरुद्दीन निवासी अजीत मल्ल थाना बाबरपुर जिला औरैया हथकड़ी की रस्सी खिसका कर जीप से कूद गए और भागने लगे। सिपाही सोनू जीप से कूदकर उनका पीछा करने लगा, लेकिन आरोपित तस्कर फरार हो गए। इसके बाद कांस्टेबल विश्वजीत व सोनू ने पुलिस मुख्यालय को सूचना दी। अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने कहा कि फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए तरकुलवा पुलिस के साथ ही जिले की स्वाट टीम भी लगी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
» फर्जी दस्तावेज बनाते हुए दो सगे भाई रंगे हाथ गिरफ्तार
» प्रधान के घर लिखी जा रही थी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां, किशोर समेत नौ लोग गिरफ्तार
» दिनदहाड़े कैश वैन लूटने का प्रयास, गोली मारकर भाग रहे बदमाश को गार्ड ने मारी गोली, गिरफ्तार
» पोखरे में स्नान करने गए दो बच्चों की डूबने से मौत
» टिकट कटने से फूट-फूटकर रोए सपा नेता
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ