देवरिया जिले के लार में पैदल मार्च के दौरान वाहनों की जांच कर रही पुलिस टीम पर एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने हमला बोल दिया, जिससे दो सिपाही घायल हो गए। विवाद के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस बीच एक आरोपित मौके से फरार हो गया, जबकि दो आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। देर रात मौके पर पहुंचे सीओ ने आरोपितों से पूछताछ की। साथ ही फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।एसपी डा. श्रीपति मिश्र के निर्देश पर सीओ वरुण मिश्र लार उपनगर में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह गौर के साथ पैदल मार्च कर रहे थे। वह कुछ देर बाद सलेमपुर के लिए चल दिए, जबकि ओकेएम इंटर कालेज गेट से कुछ दूर पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ खड़े थे। इस बीच एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आते नजर आए, उनकी बाइक लहरा रही थी, यह देख पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस कर्मियों से उलझ गए और हाथापाई करने लगे। हाथापाई के दौरान पुलिस कर्मियों के डंडे को छीन उनपर प्रहार कर दिया। यह देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने दो को पकड़ लिया, जबकि तीसरा फरार हो गया। हमले में थाने के दो सिपाही नंदलाल व राजकुमार को हल्की चोटें आई हैं। क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्र ने कहा कि दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। फरार चल रहे तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
» फर्जी दस्तावेज बनाते हुए दो सगे भाई रंगे हाथ गिरफ्तार
» प्रधान के घर लिखी जा रही थी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां, किशोर समेत नौ लोग गिरफ्तार
» दिनदहाड़े कैश वैन लूटने का प्रयास, गोली मारकर भाग रहे बदमाश को गार्ड ने मारी गोली, गिरफ्तार
» पोखरे में स्नान करने गए दो बच्चों की डूबने से मौत
» टिकट कटने से फूट-फूटकर रोए सपा नेता
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ