देवरिया के बरहज नगर में डीजे बजाने को लेकर शनिवार की रात एक युवक की आधा दर्जन हमलावरों ने घर में घुसकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। हमलावर दूसरे समुदाय के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। घटना से आक्रोशित लोग रविवार सुबह से थाने में जुटे हैं। लोग आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं विरोध में दुकानें बंद हैं। नगर में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पहुंच गए हैं।नगर के पटेल नगर वार्ड में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का डोल रखा हुआ था, शनिवार की रात में डीजे बजाने को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई। इसको लेकर कुछ कहासुनी भी हुई। बाद में पहुंची पुलिस ने डीजे बंद करा दिया, लेकिन दूसरे समुदाय के आधा दर्जन लोग घर में घुसकर सुनील जायसवाल की रात को लगभग 12:30 बजे पिटाई कर दी। हमलावर लाठी-डंडा- तलवार लिए हुए थे। गम्भीर रूप से घायल सुनील को लेकर इलाज के परिजन जिला अस्पताल ले जा रहे थे। रात को एक बजे रास्ते मे युवक ने दम तोड़ दिया। हमलावरों की पिटाई से सुमित के पिता व भाई भी घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में हो रहा है।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुमन जायसवाल के घर जाकर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली और उन्हें आश्वासन दिया कि सुमित के हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उधर, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुमित के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है जल्द ही परिणाम सामने आएगा इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।बरहज नगर में अराजक तत्वों के हमले में मारे गए सुमित जायसवाल की पत्नी की हालत बिगड़ गई है। उनको अस्पताल में लाया गया है। चिकित्सक इलाज कर रहे हैं। वह हरा हरा कर काफी देर तक बेहोश हो रही हैं।बरहज में रविवाद को ज्यादातर दुकानें नहीं खुलीं। लोगों में सुनिल की हत्या को लेकर आक्रोश है। पुलिस बरहज नगर के विभिन्न मोहल्लों में गश्त कर रही है।सुनिल जायसवाल के पिता मुन्नू जायसवाल व छोटी भाई सचिन जयसवाल ओवरहेड स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी अमित किशोर व पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने घायलों का हालचाल पूछा और घटना के बारे में जानकारी ली। अस्पताल परिसर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिलाधिकारी ने एमएस को निर्देश दिया कि इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ