देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र के विशुनपुर कला गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है। वह एक दिन पहले मुंबई से आया था। उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। यह जानकारी सीएमओ डॉक्टर आलोक पांडेय ने दी है। अभी तक देवरिया जिले में किसी में भी कोरोना संक्रमण नहीं था।क्षेत्रीय आयुॢवज्ञान अनुसंधान केंद्र, बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमण के कुल 272 नमूनों की जांच की गई। सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि इस बीच नमूनों की संख्या अधिक आ रही है। सबसे अधिक नमूने संतकबीरनगर के थे। इसके अलावा गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बस्ती और सिद्धार्थनगर के भी नमूने जांच के लिए आए थे।मंडलायुक्त जयंत नाॢलकर ने मंडल में उपलब्ध मेडिकल मोबाइल यूनिट को गांवों में भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इससे अस्पतालों में भीड़ कम होगी। जरूरत पडऩे पर एनसीसी कैडेट्स की भी सहायता ली जा सकती है। कैंप कार्यालय पर टेली मेडिसिन और फिजिकल डिस्टेंसिंग के संबंध में आयोजित बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि यदि तीन मई को लॉकडाउन हटाया जाता है तो बीआरडी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भीड़ को रोकने के लिए टेली मेडिसन का प्रयोग करना होगा। अस्पतालों में टेली मेडिसिन की प्रक्रिया कैसे संचालित की जाए, इसके लिए एसडीएम सदर, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, अपर निदेशक स्वास्थ्य और जिला सूचना अधिकारी की चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। कोरोना संकट से घिरे गोरखपुर से फिलहाल राहत भरी खबर है। पिछले दिनों कोरोना संक्रमित सास से कानपुर से मिलकर गोरखपुर आए व्यापारी और व्यापारी की बहू की रिपोर्ट निगेटिव आई है।गोरखपुर के साकेत नगर निवासी व्यापारी कानपुर में अपनी बीमार सास से मिलने गए थे। मिलकर आने के बाद पता चला कि उनकी सास कोरोना पॉजिटिव थीं। यह जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए और व्यापारी के पूरे परिवार को क्वारंटीन कर दिया और जांच के लिए नमूना भेजा। अधिकारियों के मुताबिक जांच निगेटिव आई है।गोरखपुर मंडल में कोरोनावायरस का खतरा बढ़ गया है। गोरखपुर और महराजगंज में एक ही दिन दो नए रोगी मिले हैं। दोनों मरीज दिल्ली से आए हैं। गोरखपुर के भैसा रानी, बांसगांव निवासी एक युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब दो हो गई है। पहला कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हाटा बुजुर्ग, उरूवा का है। यह तीन दिन पहले दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से आया था।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ