देवरिया , । देवरिया जिले के भाटपाररानी थाना क्षेत्र के करमुआ गांव में गुरुवार को एक नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। स्वजन ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। करमुआं गांव के रहने वाले जगजीवन साहनी की शादी पांच माह पहले खामपार थाना क्षेत्र के ग्राम मायापुर में प्रियंका से हुई थी। शादी के कुछ माह बाद पति अपने पिता बाबू साहनी के साथ गुजरात नौकरी करने के लिए चले गए। घर पर सास व ननद रहती हैं।सभी हर रोज की भांति आठ दिसंबर की रात भोजन कर सो गए। सुबह जब देर तक प्रियंका नहीं उठी तो स्वजन ने कमरे में देखा तो वह फंदे से लटकती मिली। स्वजन ने शव फंदे से उतार दिया। तब तक पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है।खामपार थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है । पहली घटना भिंगारी-भवानी छापर मार्ग पर परोहा गांव के पास 28 नवंबर को हुई थी। जिसमें बाइक की चपेट में आकर परोहा निवासी दुर्गा प्रसाद गुप्ता का पांच वर्षीय पुत्र अश्लोक गुप्ता की इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में एक दिन पूर्व मृ़त्यु हो गई थी। पुलिस ने पिता दुर्गा प्रसाद गुप्ता की नामजद तहरीर पर प्रेम प्रकाश यादव निवासी करजनिया, थाना खामपार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।दूसरी घटना 24 नवंबर की रात की है पकड़ी-बंगरा मार्ग पर नेटुआवीर चौराहे के पास हुई थी। जिसमें धर्मेंद्र यादव निवासी ग्राम छपिया थाना खामपार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने धर्मेंद्र की तहरीर पर अर्जुन कुशवाहा निवासी छपिया थाना खामपार के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चला गंभीर चोट पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है । थानाध्यक्ष बृजेश मिश्र ने बताया कि दोनों मार्ग दुर्घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है । अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
» फर्जी दस्तावेज बनाते हुए दो सगे भाई रंगे हाथ गिरफ्तार
» प्रधान के घर लिखी जा रही थी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां, किशोर समेत नौ लोग गिरफ्तार
» दिनदहाड़े कैश वैन लूटने का प्रयास, गोली मारकर भाग रहे बदमाश को गार्ड ने मारी गोली, गिरफ्तार
» पोखरे में स्नान करने गए दो बच्चों की डूबने से मौत
» टिकट कटने से फूट-फूटकर रोए सपा नेता
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ