देवरिया , । देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के घुड़ीकुंड खुर्द स्थित पोखरे में रविवार को स्नान करने गए दो बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई। घंटों प्रयास के बाद पोखरे से दोनों बच्चों का शव बाहर निकाला जा सका। बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम छा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और पंचनामा तैयार कर शव को स्वजन को सौंप दिया गया।गांव के शुभलाल का सात वर्षीय बेटा नैतिक, रमेश पासवान का आठ वर्षीय बेटा बल्लर व गांव के आठ वर्षीय विक्रांत पोखरे में स्नान करने के लिए गए थे। इस बीच नैतिक व बल्लर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। पहले तो विक्रांत उन्हें बचाने का प्रयास किया। सफल न होने पर वह शोर करते हुए गांव में जाकर इसकी जानकारी दी। गांव के लोग आए और दोनों की तलाश में जुट गए। लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। बाद में जाल मंगाकर पोखरे से दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया। इसके बाद पीएचसी पर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया। बघौचघाट थानाध्यक्ष उपेंद्र मिश्र ने कहा कि स्वजन व ग्रामीणों की सहमति के बाद शवों का पंचनामा तैयार कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है।
» फर्जी दस्तावेज बनाते हुए दो सगे भाई रंगे हाथ गिरफ्तार
» प्रधान के घर लिखी जा रही थी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां, किशोर समेत नौ लोग गिरफ्तार
» दिनदहाड़े कैश वैन लूटने का प्रयास, गोली मारकर भाग रहे बदमाश को गार्ड ने मारी गोली, गिरफ्तार
» टिकट कटने से फूट-फूटकर रोए सपा नेता
» किराना कारोबारी ने फांसी लगाकर जान दी
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ