रानी 'पद्मावत' को लेकर बन रही फिल्म के विरोध को लेकर चर्चा में आई राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अब रानी लक्ष्मीबाई पर बन रही फिल्म 'मणिकर्णिका' के विरोध की तैयारी में है. उसका आरोप है कि फिल्म में रानी लक्ष्मी बाई का लव अफेयर एक अंग्रेज के साथ दिखाया गया है. इसीलिये राजस्थान से फिल्म यूनिट को भगाया गया है और फिल्म सेंसर बोर्ड से भी लिखित तौर पर शिकायत की गई है कि अगर ऐसा है तो फिल्म को चलने नहीं दिया जाएगा.
दरअसल करणी सेना का कहना कि 'मणिकर्णिका' में रानी लक्ष्मी बाई का अफेयर किसी अंग्रेज के साथ दिखाया जा रहा जिसे वो कतई सहन नहीं करेंगे. इसके बाबत करण सेनी ने सेंसर बोर्ड को खत भी लिखा है कि अगर ऐसा कुछ तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं.सोमवार सूटिंग चल रही. हमारे लोगों के विरोध के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर अपना बोरिया बिस्तरा बांध कर वहां से चले गए. इतिहास से ऐसे ही छेड़छाड़ होती रही तो हम ऐसी फिल्में रिलीज ही नहीं होने देंगेआपको बता दें कि करणी सेना के विरोध के चलते 7000 स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पद्मावत सिर्फ 3000 स्क्रीन पर ही रिलीज हो पाई.
» कार्यों के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं सीएचसी प्रभारी राल
» राधिका अपना घर से युवती को ले गए परिजन
» बरेली के कोटक महिंद्रा बैंक में सामने आया 1.32 करोड़ का फर्जीवाड़ा
» बस्ती जनपद मे पेड़ से टकराई बारातियों से भरी पिकअप, तीन की मौत
» बहराइच में बेटे के प्रेम प्रसंग में बाप की हत्या
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ