राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहे यात्री आज कुछ समय के लिए सड़क किनारे ठिठक गए। उनके सामने सामने धुंए का गुबार और आग का दहकता गोला नजर आया। खस्ताहाल रोडवेज की अनुबंधित बस ने फिर यात्रियों की जिंदगी को मुश्किल में डाल दिया। जाम में फंसी बस को जैसे ही स्टार्ट किया गया, स्पार्किंग से आग लग गई। चिंगारी उठी तो चालक ने करीब दो दर्जन यात्रियों को बस से बाहर भेजा। यह कुछ मिनट का फासला था, जिसके बाद देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची मगर फायरमैन सिर्फ एक था। किसी तरह आग पर काबू पाया मगर वह खुद झुलस गया।
शाहजहांपुर डिपो की अनुबंधित बस शुक्रवार को अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे सवारियां लेकर बरेली जा रही थी। नेशनल हाईवे-24 पर मीरानपुर कटरा क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से बस जाम में फंस गई। ट्रेन गुजरने के बाद जब वाहनों का काफिला आगे बड़ा तो थाना बंडा क्षेत्र के गांव मुरादनगर निवासी बस चालक करीमुद्दीन ने बस को स्टार्ट करने की कोशिश की। काफी देर तक वह चालू नहीं हो सकी। इसके बाद अचानक बस के इंजन से धुआं निकलने लगा। यह देख चीखपुकार मची। आनन-फानन में सवारियां बस से बाहर निकली। एसओ धनंजय सिह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। आग बुझाते वक्त फायरमैन मोहम्मद सगीर झुलस गए। इस बीच मंडलायुक्त की मीटिंग में शामिल होकर लौट रहे डीएम अमृत त्रिपाठी और एसपी केबी सिंह ने भी यात्रियों का हालचाल लिया।
» कार्यों के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं सीएचसी प्रभारी राल
» राधिका अपना घर से युवती को ले गए परिजन
» बरेली के कोटक महिंद्रा बैंक में सामने आया 1.32 करोड़ का फर्जीवाड़ा
» बस्ती जनपद मे पेड़ से टकराई बारातियों से भरी पिकअप, तीन की मौत
» बहराइच में बेटे के प्रेम प्रसंग में बाप की हत्या
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ