धर्मनगरी चित्रकूट में कल यानी मंगलवार से 5 दिवसीय राष्ट्रीय रामायण मेला के शुभारंभ होने जा रहा है. जिला प्रशासन ने रामायण मेले से जुड़ी सभी जरुरी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रामायण मेले में प्रदर्शनी और रामकथा सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन होगा.
उल्लेखनीय है चित्रकूट में राष्ट्रीय रामायण मेले का आयोजन पिछले 45 वर्षो से अनवरत होता आ रहा है. इस मेले का आयोजन प्रमुख समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया द्वारा शुरू किया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार से शुरू होने वाला रामायण मेला आगामी 17 फरवरी को समाप्त होगा. मेला आयोजक करुणा शंकर ने बताया कि राष्ट्रीय रामायण मेले के समापन सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के हाथों से होगा, जिसको लेकर मेला प्रशासन व जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली गई हैं.
» कार्यों के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं सीएचसी प्रभारी राल
» राधिका अपना घर से युवती को ले गए परिजन
» बरेली के कोटक महिंद्रा बैंक में सामने आया 1.32 करोड़ का फर्जीवाड़ा
» बस्ती जनपद मे पेड़ से टकराई बारातियों से भरी पिकअप, तीन की मौत
» बहराइच में बेटे के प्रेम प्रसंग में बाप की हत्या
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ