यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

वर्तमान लोकसभा मे 20 चेहरे पवेलियन में...किसी का टिकट कटा तो कोई लड़ नहीं रहा


🗒 गुरुवार, मई 02 2019
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
 वर्तमान लोकसभा मे 20 चेहरे पवेलियन में...किसी का टिकट कटा तो कोई लड़ नहीं रहा

वर्तमान लोकसभा के कितने सदस्य 17वीं में दिखाई देंगे, यह तो 23 मई को नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन, सूबे के 25 फीसद सांसद निश्चित तौर पर नजर नहीं आएंगे। इसकी वजह यह है कि किसी न किसी वजह से वह चुनाव नहीं लड़ रहे। इनकी संख्या 20 है और इनमें ऐसे नेता भी हैैं जिन्होंने कई-कई बार सदन की देहरी लांघी है।सातों चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। 16वीं लोकसभा के लिए 2014 में हुए चुनाव में सूबे से भाजपा के 71 सांसद चुने गए थे लेकिन 17वीं लोकसभा के लिए उनमें से पार्टी 47 को ही फिर लड़ा रही है। वहीं सपा के चार (मुलायम सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव और डिंपल यादव) और कांग्रेस के दो मौजूदा सांसद (सोनिया गांधी व राहुल गांधी) फिर चुनाव मैदान में उतरे हैैं। अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल भी फिर चुनाव लड़ रही हैैं।

दलबदलू सांसदों को टिकट देने में कोई भी पार्टी पीछे नहीं है। उपचुनाव में गोरखपुर सीट से सपा के जीते प्रवीण निषाद को भाजपा ने संतकबीर नगर से टिकट दिया है। इसी तरह कांग्रेस ने भाजपा सांसद रही सावित्री बाई फुले को बहराइच से ही और अशोक दोहरे को इटावा से चुनाव मैदान में उतारा हैै। सपा ने सर्वाधिक तीन दलबदलू सांसदों को टिकट दिया है। इनमें भाजपा सांसद श्यामाचरण गुप्ता को बांदा, राम चरित्र निषाद को मिर्जापुर तथा गठबंधन में शामिल रालोद की सांसद तबस्सुम हसन को कैराना से ही सपा चुनाव लड़ा रही है।17वीं लोकसभा के चुनावी मैदान में न दिखाई देने वाले मौजूदा 20 सांसदों में से भाजपा के सर्वाधिक 17 हैैं जबकि दो सपा के और एक अपना दल का है। गौर करने की बात यह है कि इनमें से 18 सांसद ऐसे हैैं जो 16वीं लोकसभा के लिए पहली बार चुने गए थे। मात्र दो सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती ही हैं जो छह बार लोकसभा सदस्य चुने गए। हालांकि, अन्य में भले ही एक बार के सांसद हैैं लेकिन उनमें कई राज्य में मंत्री और विधायक रहें हैैं। मसलन, कलराज मिश्र और डॉ. नैपाल सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैैं।

चुनाव से अन्य समाचार व लेख

» BJP प्रत्याशी संजय सेठ और सुरेंद्र नागर आज करेंगे नामांकन

» कैंट सीट पर भाजपा और सपा ने अभी तक नहीं खोले पत्ते

» DGP का आया फरमान, 58 साल की उम्र होने पर नहीं बन सकेंगे थानाें के इंचार्ज

» UP के तीन चरणों में दिग्गजों का बड़ा इम्तिहान

» भदोही संसदीय सीट से BJP प्रत्याशी ने हलफनामे में खुद को बताया बसपा का उम्मीदवार, सोशल मीडिया पर शपथपत्र वायरल

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l