एटा , । एटा के थाना बागवाला क्षेत्र के एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा से कालेज प्रबंधक के बेटे ने दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया। छात्रा ने अपने घर जाकर पूरी बात परिवार को बताई तब उसके पिता बेटी को लेकर थाने पहुंचे और एफआइआर दर्ज कराई। आरोपित गिरफ्तार नहीं हो सका है।छात्रा बुधवार को भी रोज की भांति गांव लभैंटा स्थित सूरजपाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने गई थी, जब वह स्कूल से छुट्टी के काफी देर बाद भी घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश की गई मगर नहीं मिली। दोपहर बाद वह घर पंहुची तो उसने पूरी बात परिवार को बताई। उसने अपनी मां को बताया कि स्कूल मैनेजर शिशुपाल के पुत्र अभिषेक ने छुटटी के बाद जबरन विद्यालय के कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया है। घटना के बारे में सुनते ही परिवार सकते में आ गया। इसके बाद देर शाम परिवार के लोग छात्रा को लेकर बागवाला थाने पहुंचे। मामले की एफआइआर आरोपित के खिलाफ दर्ज करा दी। पुलिस ने स्कूल और आरोपित के घर दविश दी मगर वह नहीं मिला उसके पिता को थाने में बिठा लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। यह भी बताया गया है कि आरोपित ऐसे ही आरोप में एक बार पहले भी जेल जा चुका है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ