
एटा से अरविंद यादव की रिपोर्ट-:
जिला एटा-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब की बरामदगी व शराब माफियाओं की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलुआ पुलिस तथा जनपदीय स्वाॅट टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में चैकिंग के दौरान ट्रक में छुपाकर ले जायी जा रही 290 पेटी गैरप्रांतीय अवैध अंग्रेजी शराब सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है घटनाक्रमानुसार दिनांक 26.08.2019 को थाना पिलुआ पुलिस तथा जनपदीय स्वाॅट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर भदवास बार्डर पर चेकिंग के दौरान सिकन्दराराऊ की ओर से आते ट्रक में गिट्टी के नीचे छुपाकर लाई गई अवैध गैरप्रातींय अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है मौके से ट्रक चालक सहित दो अभियुक्तोें को समय करीब 00.30 बजे गिरफ्तार किया गया है सख्ती से पूछे जाने पर चालक ने बताया कि गाड़ी में हरियाणा प्रांत की अवैध शराब भरी है जिसे ट्रक मालिक मोन्टू उर्फ आशीष बिल्डर ने लोड कराकर फर्रुखाबाद सप्लाई के लिये भेजा था कब्जे में लिये गये ट्रक को चैक किया गया तो उसमें 290 पेटी गैरप्रांतीय अंग्रेजी शराब जिसमें 188 पेटी IMPERIAL BLUE तथा 102 पेटी MACDOWELL NO1 WHISKEY की बरामद हुयी बरामद शराब की अनुमानित कीमत 18 लाख रूपये है इस प्रकार इस अवैध धन्धे में संलिप्त अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये दूसरे प्रान्त से सस्ते दर पर शराब खरीद कर उ0प्र0 तथा अन्य राज्यों में मॅहगी दर पर बेचकर उ0प्र0 सरकार के राजस्व को नुकसान पहुॅचा रहे है इस संबंध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना ।
पिलुआ पर मुअसं- 204/19 धारा 60(1), 63, 72 आबकारी अधिनियम व मुअसं- 205/19 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि पंजीकृत कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है एवं इस अवैध धन्धे में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-:
1-रोहित पुत्र धर्मेन्द्र सुनार निवासी ग्राम बडौली, राई, सोनीपत, हरियाणा ।
2-प्रवेश पुत्र राजसिंह जाट निवासी ग्राम बसौदी, राई, सोनीपत, हरियाणा ।
प्रकाश में आये अभियुक्त का नामपता-:
1-मोन्टू उर्फ आशीष बिल्डर निवासी बहादुरगढ़, झज्जर, हरियाणा ।
बरामद माल का विवरण-:
1- 290 पेटी गैरप्रांतीय अंग्रेजी शराब कीमत करीब 18 लाख रूपये।
2- एक ट्रक नम्बर एचआर 46सी 9661
3- दो फर्जी नम्बर प्लेट ।