यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

एटा-:मारहरा के मिरहची में मुहल्ला गड्डा के अन्तर्गत अदंर मुन्नी देवी के मकान मे संचालित पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट ।


🗒 शनिवार, सितंबर 21 2019
🖋 मनीष कुमार, रिपोर्टर अलीगढ
एटा-:मारहरा के मिरहची में मुहल्ला गड्डा के अन्तर्गत अदंर मुन्नी देवी के मकान मे संचालित पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट ।

अरिवंद यादव की रिपोर्ट-:

जिला एटा-मारहरा विकासखंड के अंतर्गत कस्बा मिरहची में मोहल्ला गड्ढा के मुन्नी देवी के मकान में एक पटाखा फैक्ट्री संचालित है उक्त फैक्ट्री में लगी भयंकर आग दो के मरने की थाना प्रभारी एन डी तिवारी द्वारा पुष्टि लगभग 13 लोग गंभीर घायल कई घायल एटा के जिला चिकित्सालय में 108 नंबर एंबुलेंस की सुविधा से पीड़ित पक्ष को जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया है डीएम सुखलाल भारती व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिहं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल पहुंचे जिला अस्पताल, मुख्यालय पर डाक्टर्स की टीमें एलर्ट दिखीं ।