एटा , । एटा जनपद में अलीगंज के सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की अलीगढ़ में हुई हत्या के विरोध में मंगलवार को एटा शहर से लेकर कई कस्बों में बाजार बंद हो गए। शहर व कस्बों में व्यापारी प्रदर्शन कर रहे हैं तथा हत्यारों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की जा रही है। उधर कारोबारी के अलीगंज स्थित आवास पर भारी भीड़ जमा है। गुस्साए लोगों ने अलीगंज की ओर जाने वाले सभी रास्ते जाम कर दिए हैं। व्यापारी धरने पर बैठ गए हैं सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की अलीगढ़ में सोमवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या से पूरा जिला स्तब्ध है। मंगलवार को शहर के प्रमुख बाजारों में सुबह से दुकानें बंद हैं और व्यापारी सड़क पर उतर आए हैं। घंटाघर पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल और उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। अलीगंज, जैथरा, राजा का रामपुर कस्बों में भी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले। व्यापारी हत्यारों की गिरफ्तारी और घटना के पर्दाफाश की मांग कर रहे हैं। पूरा अलीगंज कस्बा शोक में डूबा हुआ है और सभी इस हत्याकांड की कड़ी निंदा कर रहे हैं। उधर अलीगंज कस्बा में गुस्से में भीड़ ने एटा रोड, फर्रुखाबाद रोड, डीएवी मोड़, गांधी मूर्ति व अन्य रास्तों पर जाम लगा दिया है। अलीगंज कस्बा में व्यापारी व अन्य संगठनों के लोग गांधी मूर्ति पर धरने पर बैठ गए हैं। कारोबारी के आवास पर भी भारी भीड़ है। तमाम लोग मैनपुरी और फर्रुखाबाद से भी पहुंचे हैं। प्रदर्शनकारी सदीप के हत्यारों को फांसी दो लिखे बैनर हाथों में लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। संदीप गुप्ता की समाजसेवी की छवि थी, उनके राजनीतिक पार्टियों से भी अच्छे संबंध थे।अलीगंज हत्याकांड के बाद हो रही प्रतिक्रिया को देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई है। जाम लगा रही भीड़ को पुलिस अधिकारी समझाने की कोशिश कर रहे हैं। एएसपी धनंजय कुशवाह ने बताया कि अलीगंज में अतिरिक्त फोर्स भेजा रहा है।
» एक युवती-दो प्रेमी, प्रेम प्रसंग में हुई प्रदीप की हत्या
» एटा में हादसे के बाद हंगामा, निधौली कलां थाना पर बवाल, पथराव-फायरिंग
» ग्राम प्रधान के बेटे ने युवक को दागा गोलियों से
» चार साल के बालक की हत्या कर शव भूसे में दबाया
» एटा में भिड़े सपा और भाजपा समर्थक, मारपीट के बाद फायरिंग से फैली दहशत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ