एटा । एटा के जसरथपुर थाना क्षेत्र में भाजपा और सपा समर्थक भिड़ गए। दोनों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने के इरादे से फायरिंग करने के आरोप लगाए हैं। दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। भाजपा के बूथ अध्यक्ष रहे नगला परम निवासी अभय प्रताप उर्फ मोहन ने पुलिस को जानकारी दी कि सोमवार सुबह 8.30 बजे वह साथियों समेत गाड़ियों से भनऊ घाट की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में सपा समर्थक ग्राम परधनापुर निवासी विनोद और उसके साथियों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान गाली-गलाैज कर मारपीट की गई। जान से मारने के इरादे से फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है।दूसरे पक्ष के विनोद का कहना है कि वह रिश्तेदार को छोड़ने नथुआपुर चौराहे पर गया था, तभी अभय प्रताप उर्फ मोहन और उसके साथियों ने उसे रोक लिया। इस दौरान आरोपितों का कहना था कि उससे कहा गया था कि सपा को वोट मत डलवाना, लेकिन वह माना नहीं और वोट डलवाए। आरोप है कि इसी बात पर उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की गई। पीड़ित ने फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है। जसरथपुर के इंस्पेक्टर सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज कर लिए गए हैं।
» एक युवती-दो प्रेमी, प्रेम प्रसंग में हुई प्रदीप की हत्या
» एटा में हादसे के बाद हंगामा, निधौली कलां थाना पर बवाल, पथराव-फायरिंग
» ग्राम प्रधान के बेटे ने युवक को दागा गोलियों से
» चार साल के बालक की हत्या कर शव भूसे में दबाया
» साइबर ठगों को सिमकार्ड सप्लाई करने वाले गैंग का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ