इटावा, । फ्रेंड्स कालोनी थाना अंतर्गत कछपुरा में निर्माणाधीन मकान पर गुरुवार की देर रात सर्राफ की चेहरे पर भारी वस्तु अथवा पत्थर से हमला करके हत्या कर दी गई। रात में एक साथ खाना खाने के बाद सर्राफ दोस्त संग लेटा था। मौके पर दोस्त का आधार कार्ड बरामद किया गया है। स्वजन का आरोप है कि दोस्त ने सुनियोजित तरीके से हत्या को अंजाम दिया और पानी के पाइप के सहारे छत से उतरकर फरार हो गया। प्लाट के सौदे को लेकर कुछ दिनों में सर्राफ का उससे दोस्ताना हो गया था। 24 वर्षीय सराफा व्यवसायी सचिन यादव पुत्र अजय प्रकाश यादव निवासी अड्डा गूलर लोकनारायण स्कूल के पास, फ्रेंड्स कालोनी अपना नया मकान कछपुरा में बनवा रहे थे। कुछ दिनों पहले राजीव निवासी ग्राम मोहब्बतपुर बसरेहर अपना प्लाट बेचने को लेकर उनके संपर्क में आया था। सुशील यादव पुत्र जयवीर सिंह निवासी अशोकनगर के मुताबिक प्लाट के सौदे को लेकर भतीजे सचिन और राजीव एक-दूसरे के करीब आए और उनमें दोस्ताना हो गया था। प्लाट की सौदेबाजी के चलते ही राजीव ने 1.90 लाख रुपये के जेवरात बनवा लिए थे। इसके बाद तीन लाख रुपये लेकर जल्द बैनामा का भरोसा दिया था।गुरुवार की रात राजीव निर्माणाधीन मकान पर आकर ठहरा था। तब उसके साथ बतियाने के लिए सचिन के पिता अजय प्रकाश मौजूद थे। रात करीब नौ बजे सचिन दोनों के लिए अपने अड्डा गूलर वाले आवास पर खाना बनवाकर उनको पहुंचाने के लिए गया था। दोनों ने खाना खाया। इसके बाद रात करीब 11 बजे राजीव ने अजय प्रकाश को यह कहकर अड्डा गूलर वाले आवास पर भेज दिया कि वह रात में यहीं रुकेगा। देर रात सचिन की किसी भारी वस्तु अथवा पत्थर से चेहरे पर हमला करके हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह 10 बजे जब स्वजन की काल पर सचिन का मोबाइल फोन रिसीव नहीं हुआ तब एक व्यक्ति को निर्माणाधीन मकान पर भेजा। उसने सचिन का शव कमरे के अंदर पड़ा पाया। प्रथम दृष्टया दायां कान चार जगह से कटा हुआ, गर्दन पर गहरा छेद और दायें हाथ की अंगुली पर चोट के निशान पाए गए हैं। गर्दन पर चोट का निशान गोली का है अथवा किसी अन्य असलहा का, इसकी पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ