इटावा, । खेत पर मवेशी चरा रहे युवक को रंजिशन गोली मार दी गई। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम पालपुरा के पास शुक्रवार को शाम करीब साढ़े चार घटित हुई। गोली मारने से पहले युवक को पीटा गया था। घटना में तीन भाईयों सहित चार लोगों को नामजद किया गया है।ग्राम डूंडपुरा निवासी 25 वर्षीय अनुज कुमार पुत्र राममूर्ति शुक्रवार को अपने गांव से करीब एक किमी दूरी पर ग्राम पालपुरा की तरफ खेत पर मवेशी चराने गया था। वहां पुरानी रंजिश को लेकर उस पर जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि उसको जितेंद्र, मलखान, जनक सिंह पुत्रगण बदन सिंह और जितेंद्र के भतीजे पंकज उर्फ अट्टी पुत्र विजय सिह ने मिलकर पीटा। जितेंद्र ने तमंचे से फायर किया। गोली अनुज के बांह में लगी। लोग उसको घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सक के अनुसार बांह में गोली आर-पार हो गई है।स्वजन ने बताया कि अनुज नोएडा में मोबाइल फोन कंपनी सैमसंग में नौकरी करता है। गांव के फौजी आशीष के बलिदान के बाद उनके पार्थिव शरीर की गांव में 20 जुलाई को हुई अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए अनुज आया था। तब से घर पर था। अनुज ने चारों आरोपितों के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई है।मारपीट की एक अन्य घटना वैदपुरा थाना अंतर्गत ग्राम रैवजा में घटित हुई। यहां के यतेंद्र कुमार पुत्र रमेश चंद्र को मारपीट कर घायल कर दिया गया। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
» ट्रक से भिड़ी एंबुलेंस, दों बहनों की दर्दनाक मौत
» रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को गोली मार उतारा मौत के घाट
» इटावा में फावड़ा से प्रहार कर शिक्षामित्र की हत्या
» ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत
» इटावा में दिनदहाड़े छात्र का अपहरण
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ