इटावा, इटावा में दिल दहला देनी वाली वारदात सामने आई है। बीस साल के युवक की किसी ने ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। इसके शव को टावर के किनारे फेंक दिया। सुबह ग्रामीणों ने गुजरने पर मामले की जानकारी हुई। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच शुरू की। स्वजन ने किसी प्रकार की दुश्मनी से इन्कार किया है। शव की हालत देखकर ऐसा लगा रहा थी, जिसने भी मारा है उसकी मृतक से किसी बात को लेकर गहरी नाराजगी थी। पुलिस इसे सुसाइड बताने में लगी है, जबकि साफ-साफ मामला हत्या का नजर आ रहा है।गुरूवार को थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत 20 वर्षीय युवक का शव मोबाइल टावर के पास पड़ा मिला। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लोगों का हुजूम वहां पर एकत्रित हो गया। बताया गया है कि दीपू पाल रात दो बजे घर से निकल आया था उसके बाद वह कहां गया यह पता नहीं चला। सुबह साढ़े 6 बजे उसका शव मिला। दीपू के पिता जयवीर सिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं उन्हेंं सूचना दे दी गई है। बड़ी बहन पिंकी सबसे पहले पहुंची। उसने बताया कि दीपू का किसी से कोई विवाद नहीं था। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि स्वजन से मामले की जानकारी की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का नहीं लग रहा है। यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि दीपू ने टावर पर चढ़कर कूदकर आत्महत्या कर ली। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पिता के आने के बाद कई तथ्य और उजागर होंगे।
» ट्रक से भिड़ी एंबुलेंस, दों बहनों की दर्दनाक मौत
» रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को गोली मार उतारा मौत के घाट
» इटावा में फावड़ा से प्रहार कर शिक्षामित्र की हत्या
» खेत पर मवेशी चरा रहे युवक काे मारी गोली
» ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ