यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

भाई-बहन हादसे का हुए शिकार, वाहन की टक्कर से हुई मौत


🗒 मंगलवार, सितंबर 14 2021
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
भाई-बहन हादसे का हुए शिकार, वाहन की टक्कर से हुई मौत

इटावा, । छिमारा रोड पर ग्राम महलई मोड़ पर बड़े भाई का इंतजार कर रहे भाई-बहन को छिमारा की तरफ से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों के अलावा एक अन्य छात्र गंभीर घायल हो गए। तीनों को एंबुलेंस से मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई पहुंचाया गया। जहां भर्ती होते ही भाई-बहन ने दम तोड़ दिया। हादसा मंगलवार देर शाम घटित हुआ। ऋषि नंदन पुत्र रामविलास ने बताया कि वह अपने छोटे भाई हिमांशु व मझली बहन राखी के साथ रायनगर गांव के पास स्थित आइटीआइ में दाखिले के लिए जा रहा था। तभी हरकूपुर गांव के पास महलई मोड़ पर अचानक बाइक खराब हो गई। बाइक को सही कराने के लिए मिस्त्री को लेने के लिए जसवंतनगर गया था, इधर भाई-बहन उसका इंतजार कर रहे थे। जब वह मिस्त्री को लेकर जसवंतनगर से वापस लौट रहा था, तभी छिमारा की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने भाई-बहन और उनके पास खड़े कुरुसैना गांव निवासी 18 वर्षीय राजकमल पुत्र भारत ङ्क्षसह को भी टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया। तीनों को मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई एंबुलेंस से पहुंचाया। जहां पर 21 वर्षीय बहन राखी तथा छोटा भाई हिमांशु की मृत्यु हो गई। हिमांशु कक्षा नौ का छात्र था और राखी बीएसएसी फाइनल की छात्रा थी। दोनों भाई-बहन सुघर सिंह कालेज जसवंतनगर में पढ़ते थे। ऋषि नंदन के मुताबिक वह और बहन आईटीआई में दाखिले के लिए घर से निकले थे, तो हिमांशु ने भी साथ चलने की इच्छा जाहिर की थी। इसलिए उसको भी साथ ले लिया था। दुर्घटना में भाई-बहन के साथ घायल हुआ राजकमल भी आइटीआइ में दाखिले के सिलसिले में जा रहा था। वह भी वाहन की इंतजार कर रहा था। जब उसको भाई-बहन के आइटीआइ  जाने की जानकारी हुई तो वह करीब आकर बातचीत करने लगा था, जिससे वह भी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

इटावा से अन्य समाचार व लेख

» ट्रक से भिड़ी एंबुलेंस, दों बहनों की दर्दनाक मौत

» रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को गोली मार उतारा मौत के घाट

» इटावा में फावड़ा से प्रहार कर शिक्षामित्र की हत्या

» खेत पर मवेशी चरा रहे युवक काे मारी गोली

» ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l