इटावा, । शहर के मिलगेट एरिया में किराये पर रह रहे उतर प्रदेश के इटावा के 30 वर्षीय कमलेश उर्फ सोनू ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते और खाना ना बनाने के कारण हुए झगड़े में उसकी पीटकर हत्या कर दी। आरोपित ने अपने चार वर्षीय बेटे को भी पीटकर घायल कर दिया। मौके पर आरोपित सोनू के साले दीपक के आने पर वह बचने के लिए छत से कूद गया जिससे खुद भी घायल हो गया। पुलिस ने मृतका नेहा के छोटे भाई दीपक के बयान पर सोनू पर हत्या का केस दर्ज किया है।शिव नगर में किराये पर रह रहे मूल रूप से उतर प्रदेश के इटावा के मोहारी निवासी दीपक ने एचटीएम थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मजदूरी करता है। वे पांच भाई व बहन हैं। उसकी बड़ी बहन नेहा की शादी 10 मार्च 2016 को उतर प्रदेश के इटावा के इकदिल निवासी कमलेश उर्फ सोनू से की थी। नेहा को एक चार साल का लड़का वंश उर्फ उमंग है। पीडि़त ने बताया कि उसका जीजा कमलेश उसकी बहन नेहा के चरित्र पर शक करता था। जीजा नेहा के साथ अक्सर मारपीट करता था। पहले भी कमलेश को समझाकर निपटारा करवा दिया था। उसकी बहन और जीजा शिव नगर में एक मकान में ऊपर वाले कमरे पर किराये पर रहते हैं। शुक्रवार रात 11.30 बजे मकान मालकिन कुसुम ने उसे फोन करके बताया कि उसका जीजा कमलेश उसकी बहन नेहा के साथ मारपीट कर रहा है। सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचा तो देखा की उसका जीजा कमलेश नेहा को स्टूल की लकड़ी (पाया) से पीट रहा था। उसका जीजा उसे देखकर स्टूल की लकड़ी (पाया) को वहीं पर फेंककर छत से नीचे गली में कूद गया।
» ट्रक से भिड़ी एंबुलेंस, दों बहनों की दर्दनाक मौत
» रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को गोली मार उतारा मौत के घाट
» इटावा में फावड़ा से प्रहार कर शिक्षामित्र की हत्या
» खेत पर मवेशी चरा रहे युवक काे मारी गोली
» ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ