यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

पेड़ पर एक ही दुपट्टे से लटके दोनों प्रेमी के शव


🗒 रविवार, अक्टूबर 10 2021
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
पेड़ पर एक ही दुपट्टे से लटके दोनों प्रेमी के शव

इटावा, । दो प्यार करने वाले हमेशा सुनहरे सपने का ताना-बाना बुनते हैं लेकिन एक दूसरे से अलग होने की बात आते ही मौत के रास्ते पर चल पड़ते है। कुछ ऐसा ही इटावा में दो प्यार करने वालों के साथ हुआ। यहां रविवार को मैनपुरी से इटावा आई प्रेमिका और उसके प्रेमी का शव एक ही दुपट्टे पर फांसी के फंदे पर लटका मिला तो सनसनी फैल गई। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और साथ जीने-मरने की कसमें खा चुके थे। घरवालों के सामने अपने प्यार का इजहार करने की हिम्मत न जुटा पाने से नासमझी में मौत के रास्ते पर चल पड़े।घटना इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुर की है, यहां रविवार की सुबह प्रेमी युगल के शव आम के पेड़ से लटके पाए गए तो ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को उतारा। उनकी शिनाख्त पास मिले आधार कार्ड से हुई। ग्रामीणों से पूछताछ में सामने आया कि 24 वर्षीय कुलदीप पाल पुत्र बलराम पाल निवासी ऊसराहार और जिला मैनपुरी के गांव में रहने वाली 19 वर्षीय युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों स्वजातीय थे।बताया गया है कि शनिवार की शाम युवती मैनपुरी अपने घर से प्रेमिका से मिलने आई थी। रविवार की सुबह भगवंतपुर गांव के किनारे पर आम के पेड़ पर दोनों के शव लटके पाए गए। पास में कुलदीप की बाइक और एक बैग भी बरामद हुआ। ग्राम प्रधान रमेश सिंह की सूचना पर आई थाना ऊसराहार पुलिस ने बैग में मिले कागजातों से लड़की की पहचान की। कुछ ग्रामीणों ने हत्या करके शव फांसी पर लटकाए जाने की आशंका जताई लेकिन फोरेसिंक टीम को जांच के लिए नहीं बुलाया गया।हालांकि दोनों पक्षों की तरफ से दोपहर तक तहरीर नहीं दी गई। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया छानबीन में प्रेम प्रसंग में युवक व युवती के आत्महत्या करने की जानकारी मिली है लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला है। स्वजन को सूचना देकर बुलाया गया है, पूछताछ के बाद खुदकशी की सही वजह पता चलेगी।

इटावा से अन्य समाचार व लेख

» ट्रक से भिड़ी एंबुलेंस, दों बहनों की दर्दनाक मौत

» रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को गोली मार उतारा मौत के घाट

» इटावा में फावड़ा से प्रहार कर शिक्षामित्र की हत्या

» खेत पर मवेशी चरा रहे युवक काे मारी गोली

» ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l