यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

दुष्कर्म का गुनहगार थानेदार महोबा से गिरफ्तार


🗒 गुरुवार, नवंबर 04 2021
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
दुष्कर्म का गुनहगार थानेदार महोबा से गिरफ्तार

इटावा, । दहेज उत्पीड़न के मामले में मदद के नाम पर महिला की अस्मत लूटने और गर्भवती करने के आरोपित इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह को सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वर्तमान में महोबा के कुलपहाड़ थाने में तैनात इंस्पेक्टर को वहां से पुलिस पकड़कर लाई। घटना के वक्त आरोपित इटावा के भरेह और चकरनगर थाने में तैनात था। पीड़िता के मुताबिक घटना के समय उसकी उम्र 17 साल 5 महीने 7 दिन थी, लिहाजा पुलिस ने आरोपित पर दुष्कर्म के साथ पाक्सो एक्ट की धारा भी लगाई है।चकर नगर निवासी एक महिला ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत पुलिस से की थी। महिला ने शिकायत मायके भरेह में रहते हुए की थी। भरेह थाना प्रभारी महेंद्र प्रताप ने परिवार टूटने का हवाला देकर उसका समझौता करा दिया था। इसके बाद उसकी तैनाती महिला के ससुराल चकर नगर क्षेत्र में ही हो गई थी। उसने महिला को बयान के बहाने बुलाकर होटल में रोका और पति को सामान लेने के बहाने भेजकर दुष्कर्म किया था। इसके बाद वह लगातार उसका उत्पीडऩ करता रहा। पीडि़ता ने एसएसपी जयप्रकाश सिंह के साथ ही मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से की थी। दो नवंबर को मामला ट्वीटर में वायरल होने पर एसएसपी ने घटना को गंभीरता से लेकर सीओ चकरनगर राकेश वशिष्ठ को जांच सौंपी थी। 24 घंटे के भीतर पूरी हुई जांच में घटना के दिन इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप की लोकेशन स्टेशन रोड और कचौरा रोड के होटल के आसपास मिली थी। जांच में दोषी मिलने पर एसएसपी के निर्देश पर पीडि़ता के प्रार्थनापत्र के आधार पर आरोपित के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके बाद पुलिस टीम महोबा जिले के कुलपहाड़ थाने के लिए भेजी गई। सिविल लाइंस थाना प्रभारी अजय नारायण सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार करइटावा लाया गया है। अधिकारियों के निर्देश पर आगे कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब आगे जांच में पता चलेगा कि पीडि़ता बालिग थी या नाबालिग। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

इटावा से अन्य समाचार व लेख

» ट्रक से भिड़ी एंबुलेंस, दों बहनों की दर्दनाक मौत

» रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को गोली मार उतारा मौत के घाट

» इटावा में फावड़ा से प्रहार कर शिक्षामित्र की हत्या

» खेत पर मवेशी चरा रहे युवक काे मारी गोली

» ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l