इटावा, । पत्नी के साथ सामान्य संबंध न होने पर दामाद ने पूरे परिवार को ही मौत की नींद सुलाने की मंशा से आटे में जहरीला पदार्थ मिला दिया गया। इससे सुबह खाना बनने के बाद जो खाना खाता गया वह अचेत हो गया। आरोपित की पत्नी की अस्पताल में मृत्यु हो गई, जबकि तीन का इलाज चल रहा है। मामला सैफई थाना क्षेत्र के गांव नंगला सुभान का है।अस्पताल में भर्ती छोटे लाल प्रजापति ने बताया कि उनका दामाद आए दिन पुत्री सरिता के साथ मारपीट करता था, जिस कारण पुत्री को मायके ले आए थे। वह 10 माह से मायके में ही रह रही थी। उनकी पत्नी और बेटा रिश्तेदारी में गए हुए थे, ऐसे में घर पर बड़ी बेटी सरिता अौर उसके दो बच्चों के अलावा छोटी बेटी थी। सोमवार की रात करीब 11 बजे दामाद प्रमोद कुमार पुत्र नरोत्तम निवासी बरामई थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद घर पर आया था। उसने बेटी से बातचीत की और घर पर रुक गया था जबकि वह घर के सामने बनी आढ़त की दुकान पर लेटने चले गए थे। मंगलवार तड़के चार बजे जब घर पर आए तो दामाद वहां से निकल रहा था, जिसे टोकते हुए पूछा कि इतनी जल्दी कहां जा रहे हो तो वह वजह बताए बिना ही चला गया।छोटे लाल प्रजापति के मुताबिक सुबह करीब सात बजे 25 वर्षीय बेटी सरिता ने खाना बनाया, जैसे ही उन्होंने और 16 वर्षीय छोटी बेटी प्रीति व सरिता की सात वर्षीय बेटी बंदो ने खाना खाया तो उन तीनों को उल्टी होना शुरू हो गई और वे बेहोश हो गए। स्वजन द्वारा अपराह्न करीब दो बजे मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में भर्ती किया गया, जहां पर सरिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। बाकी का उपचार चल रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी तारिक खान पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया।थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के भाई द्वारा थाने पर पोस्टमार्टम के लिए लिखित सूचना दी गई थी, जिसके आधार पर पोस्टमार्टम कराया गया। फिलहाल पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है।
» ट्रक से भिड़ी एंबुलेंस, दों बहनों की दर्दनाक मौत
» रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को गोली मार उतारा मौत के घाट
» इटावा में फावड़ा से प्रहार कर शिक्षामित्र की हत्या
» खेत पर मवेशी चरा रहे युवक काे मारी गोली
» ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ