यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

कार और मिनी ट्रक की भिड़ंत में छह की मौत


🗒 बुधवार, मार्च 09 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
कार और मिनी ट्रक की भिड़ंत में छह की मौत

इटावा, । । सैफई थाना क्षेत्र में इटावा-मैनपुरी फोरलेन हाइवे पर नगला राठौर के पास टायर फटने से बेकाबू हुई कार दूसरी साइड पहुंचकर मिनी ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवाल छह लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों को सैफई मेडिकल कालेज अस्तपाल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं हादसे की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है और घायलों के समुचित उपचार का निर्देश अफसरों को दिया है। कार सवार सभी फोटोग्राफर जसवंतनगर स्थित स्टूडियो से सगाई समारोह में फोटो शूट करने मैनपुरी जा रहे थे।हादसे के बाद यातायात ठहर गया, पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया।सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटावा-मैनपुरी फोरलेन हाइवे पर नगला राठौर के पास मिनी ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत में कार सवार छह लोगों की मृत्यु हो गई तथा चार लोग गंभीर घायल हो गए। इटावा-मैनपुरी रोड पर अचानक टायर फटने से बेकाबू हुई कार डिवाइर क्रास करते हुए दूसरी साइड में चली गई और सामने से आ रहे मिनी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इंजन निकलकर खेत में जा गिरा। वहीं कार के टायर भी निकलकर खेत में लुढ़कते हुए जा गिरे। हादसे के बाद सड़क पर यातायात ठहर गया और राहगीरों ने बचाव कार्य शुरू करते हुए पुलिस को सूचना दी।आनन फानन पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सैफई मेडिकल कालेज अस्तपला भेजा। यहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। सभी मरने वाले जसवंतनगर थाना क्षेत्र के बताए गए हैं और राधिका फोटो स्टूडियो में कार करते थे। दुर्घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह, एसडीएम ज्योत्सना बंधु, सीओ विजय सिंह, सैफई थानाध्यक्ष मोहम्मद तारिक एवं वैदपुरा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, भरथना थानाध्यक्ष कृष्ण लाल पटेल मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को किनारे करवाकर सड़क पर यातायात सुचारु कराया।25 वर्षीय विशेष पुत्र मुनीम निवासी मोहल्ला गुलाबबाड़ी, 27 वर्षीय मंजीत पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम धरवार, 23 वर्षीय सदान पुत्र गुलजार निवासी कटरा चंद्र, 23 वर्षीय ब्रजमोहन पुत्र महेश निवासी मोहन की मड़ैया व 24 वर्षीय करन पुत्र सुबोध निवासी महलई टोला व 24 वर्षीय विपिन निवासी जैन मोहल्ला।

इटावा से अन्य समाचार व लेख

» ट्रक से भिड़ी एंबुलेंस, दों बहनों की दर्दनाक मौत

» रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को गोली मार उतारा मौत के घाट

» इटावा में फावड़ा से प्रहार कर शिक्षामित्र की हत्या

» खेत पर मवेशी चरा रहे युवक काे मारी गोली

» ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l