फर्रुखाबाद, । सब्जी खरीदकर घर जा रहे युवक पर दिनदहाड़े सरेबाजार बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। खून से लथपथ युवक वहीं गिर पड़ा और कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। हमलावरों ने युवक के घर पर भी जाकर फायङ्क्षरग की। इसमें मृतक युवक की पत्नी और छोटे भाई की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक लाव-लश्कर के साथ मामले की पड़ताल में जुटे हैं।सोमवार शाम करीब 4.30 बजे शहर के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला रकाबगंज खुर्द चुंगी के पास मोहल्ले का ही युवक शिवा गिहार सब्जी लेकर जा रहा था। इस दौरान बाइकों पर आए हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। गोलियां लगने से शिवा गिहार वहीं गिर पड़ा और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। हमलावर फायङ्क्षरग करते हुए मौके से फरार हो गए। सरेबाजार गोलियां चलने से आसपास इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दुकानें बंद हो गईं। क्षेत्राधिकारी सदर नीतेश कुमार कई थानों से फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और छानबीन की। घटनास्थल से सात कारतूस के खोखे बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा घटनास्थल का जायजा ले ही रहे थे कि हमलावरों ने शिवा गिहार के घर पर भी ताबड़तोड़ फायङ्क्षरग कर दी। इससे शिवा की पत्नी तन्नू और छोटे भाई विक्की की पत्नी रश्मि गोली लगने से घायल हो गईं। घायल तन्नू और रश्मि को शिवा के चाचा सूरज गिहार ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी जानकारी होते ही आनन-फानन पुलिस अधीक्षक लोहिया अस्पताल पहुंचे और घायल महिलाओं से घटना के बारे में जानकारी ली। घायल महिलाओं ने बताया कि जमीन की रंजिश है। हिस्ट्रीशीटर ने मोहल्ले के ही विरोधियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मामले का पर्दाफाश करने के लिए एसओजी समेत कई टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही हत्यारों का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।
» पिता ने की दो बेटियों की हत्या, फिर खुद फांसी लगाकर दी जान
» पुलिस लाइन में कार में बेहोशी हालत में मिले दारोगा
» बदमाशों ने फोटो स्टूडियो मालिक की गोली मारकर की हत्या
» फर्जी एसडीओ को पीटकर पुलिस को सौंपा
» छात्रों के दो गुटों में विवाद, पुलिस से अभद्रता कर लहराए तमंचे
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ